Dussehra Special: The blazing effigy of your lower self : Divya Guru Shri Ashutosh Mahara
Dussehra Special: The blazing effigy of your lower self : Divya Guru Shr…
Dussehra Special: The blazing effigy of your lower self : Divya Guru Shr…
डीएवी सेंटेनरी कॉलेज में तीन दिवसीय छात्र विकास कार्यक्रम संपन्न
Faridabad News : डीएवी सेंटेनरी कॉलेज, फरीदाबाद में 24 से 26 सितम्बर तक तीन दिवसीय स्टूडेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। यह कार्यक्रम पुणे इंस्टिट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट एवं एनएसडीसी के सहयोग से आयोजित किया गया।मुख्य वक्ता डॉ. दिया सिंघल और श्री भानु प्रताप सिंह ने विद्यार्थियों को प्रतिस्पर्धी युग में आवश्यक कौशलों व व्यावहारिक ज्ञान पर मार्गदर्शन दिया।कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने ग्रुप डिस्कशन, पर्सनल इंटरव्यू, करियर-उन्मुख प्रोफाइल ओरिएंटेशन तथा व्यवसाय समाधान हेतु कृत्रिम बुद्धिमत्ता की भूमिका जैसे विषयों पर प्रशिक्षण प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त उन्हें अभिरुचि व तार्किक क्षमता, वर्बल एबिलिटी और विषयगत ज्ञान से संबंधित सत्रों का भी लाभ मिला।समापन अवसर पर प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र वितरित किए गए। आयोजन का सफल संचालन एटीपीओ सुश्री ट्विंकल और डॉ. राजकुमारी ने किया। कॉलेज प्रशासन ने इस पहल को विद्यार्थियों के भविष्य के लिए अत्यंत उपयोगी बताया।