.jpeg)
प्रधानमंत्री जन्मदिवस से गांधी जयंती तक देशभर में मनाया जा रहा है सेवा पखवाड़ा : कृष्ण पाल गुर्जर
- शहर को स्वच्छ और हरा-भरा बनाए रखने के लिए सभी को देना होगा योगदान
- फरीदाबाद में श्रमदान कार्यक्रम में केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री ने की शिरकत, भाजपा जिला अध्यक्ष पंकज रामपाल पूजन और बड़खल विधायक धनेश अदलखा भी रहे मौजूद
फरीदाबाद, 25 सितम्बर।
भारत सरकार में केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि 17 सितम्बर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस से लेकर 02 अक्टूबर महात्मा गांधी के जन्मदिवस तक पुरे देश में सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। ‘सेवा पखवाड़ा’ के अंतर्गत आज डीसीपी एनआईटी ऑफिस के सामने के.सी. रोड पर आयोजित श्रमदान कार्यक्रम में केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि ‘सेवा पखवाड़ा’ के अंतर्गत सफाई अभियान, वृक्षारोपण, हेल्थ चेकअप कैंप, ब्लड डोनेशन कैंप और दिव्यांगजन को उपकरण वितरण जैसे कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जा रहे हैं। इस अभियान में सभी अधिकारी एवं कर्मचारी सक्रिय रूप से भागीदारी निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्वच्छता और वृक्षारोपण दोनों ही समाज के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। जहां सफाई होती है, वहां बीमारियां नहीं फैलतीं और जहां अधिक वृक्ष होते हैं, वहां का पर्यावरण शुद्ध रहता है तथा सांस लेना आसान होता है। जब देश के लोग स्वस्थ रहेंगे तो उनकी कार्यक्षमता बढ़ेगी और देश तीव्र गति से आगे बढ़ सकेगा।
श्री गुर्जर ने कहा कि सरकार व्यवस्थाएं बनाती है, लेकिन इन व्यवस्थाओं को जीवन का अंग बनाना हम सबकी जिम्मेदारी है। जैसे हम अपने शरीर, कपड़े और घर को स्वच्छ रखते हैं, उसी प्रकार गली, मोहल्ले और शहर की स्वच्छता भी हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने सफाई कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि उनकी मेहनत से ही हम अपने शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रख सकते हैं।
उन्होंने आमजन से अपील की कि यदि कोई व्यक्ति कहीं गंदगी फैलाता है तो उसे शालीनता से रोकें, क्योंकि यह शहर, इसके पार्क, सड़कें और बाजार हम सबके हैं और इन्हें स्वच्छ रखना हमारा कर्तव्य है। उन्होंने सभी से जन सहयोग का संकल्प लेने की अपील की ताकि फरीदाबाद को स्वच्छ और सुंदर बनाया जा सके।
उन्होंने विशेष रूप से आह्वान किया कि प्रत्येक व्यक्ति अपनी मां के नाम से एक पेड़ अवश्य लगाए और उस पेड़ का पालन-पोषण वैसे ही करे जैसे मां अपने बच्चों का करती है। इससे फरीदाबाद का वायुमंडल स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त बनेगा। उन्होंने कहा कि शहर को स्वच्छ और हरा-भरा बनाए रखने के लिए हम सबको मिलकर अपना योगदान देना होगा।
इस अवसर पर स्वच्छता अपनाने की शपथ भी दिलाई गई और सफाई कर्मियों को बैग वितरित किये गए।
इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष पंकज रामपाल पूजन, बड़खल विधायक धनेश अदलखा, पार्षद जसवंत सिंह, मंडल अध्यक्ष अमित आहूजा, अतिरिक्त आयुक्त गौरव अंतिल, संयुक्त आयुक्त जितेंद्र जोशी सहित अन्य कई गणमान्य व्यक्तिगण मौजूद रहे।