स्वच्छता अभियान में अपनी भागेदारी निभाएगा जाट समाज : एच.एस. मलिक
फरीदाबाद, 15 सितम्बर (: स्वच्छता अभियान को और दुरूस्त बनाने के लिए फरीदाबाद में जाट समाज फरीदाबाद ने भी अपनी भूमिका बढ़ा दी है। जिले में चल रहे स्वच्छता अभियान को अब अन्य संस्थाओं से भी सहयोग मिलने लगा है। इस आशय की एक बैठक जाट समाज के अध्यक्ष जे.पी.एस. सांगनवान की अध्यक्षता में सैक्टर-16 स्थित किसान भवन में हुई। इस अवसर पर संस्था के महासचिव एच.एस. मलिक ने कहा कि स्वच्छता से ही स्वस्थ समाज की स्थापना की जा सकती है, इसमें सभी लोगों को बढ़-चढक़र हिस्सा लेना चाहिए। जाट समाज भी विभिन्न क्षेत्रों में सफाई अभियान चलाकर इस अभियान में अपना योगदान देने का प्रयास करेगा। उन्होंने कहा कि जाट समाज हमेशा दूसरों की मदद और जिले की उन्नति हेतू प्रयासरत रहा है। समय-समय पर वृक्षारोपण, स्वास्थ्य सेवाएं, प्रतिभावान बच्चों को प्रोत्साहन तथा शहीदों की वीरांगनाओं का सम्मान करता रहा है और इस अभियान में भी उन्होंने सभी सदस्यों से आग्रह किया कि वे स्वच्छता के इस मिशन को कामयाब करने के लिए प्रयास करें। इस अवसर पर अध्यक्ष जेपीएस सांगवान ने कहा कि इसी एकता के बल पर हम जिले को स्वच्छ बनाने का प्रयास करेंगे। कार्यक्रम में एसआर तेवतिया, आई.एस. दायिमा, सूरजमल, एम.एस. श्योराण, जितेंद्र चौधरी, आर.एस. राणा, टी.एस. दलाल, रतन सिंह सिवाच, अजय नरवत, रामरतन नरवत, दरयाब सिंह आदि सदस्यों ने भी इस मिशन में अपनी भागेदारी निभाने के लिए संकल्प दोहराया।