डीएवी सेंटेनरी कॉलेज में सीए करियर काउंसलिंग सत्र
Faridabad News : बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग द्वारा बीबीए प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए दिनांक 24 सितंबर 2025 को डीएवी सेंटेनरी कॉलेज में एक सीए करियर काउंसलिंग सत्र का आयोजन किया गया।
इस सत्र का संचालन सीए गुंजन अधलका ने किया, जो एक चार्टर्ड अकाउंटेंट और प्रोफेशनल करियर काउंसलर हैं। उन्होंने छात्रों को सीए कोर्स की संरचना, पात्रता, अध्ययन रणनीतियाँ, आर्टिकलशिप ट्रेनिंग और कॉरपोरेट, फाइनेंस, ऑडिटिंग, टैक्सेशन और कंसल्टेंसी जैसे क्षेत्रों में करियर की संभावनाओं के बारे में विस्तार से मार्गदर्शन दिया।इस सत्र में 100 से अधिक छात्रों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और एक इंटरएक्टिव प्रश्नोत्तर दौर में अपने संदेह दूर किए। छात्रों ने इस सत्र को बेहद जानकारीपूर्ण और करियर योजना के लिए प्रेरणादायक बताया।
यह कार्यक्रम डॉ. नरेंद्र कुमार (कार्यवाहक प्राचार्य) के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया, जिसमें सुश्री ओमिता जौहर (प्रमुख, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग) और डॉ. सुमन गर्ग, मिस पल्लवी यादव (संयोजक) का विशेष योगदान रहा।