नवरात्रों में मां की अराधना करने से दूर होते है सभी दुख-दर्द : डॉ. राजेश भाटिया

नवरात्रि के पहले दिन सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर में उमड़ी भक्तजनों की भीड़

फरीदाबाद। सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर मार्किट नंबर एक में नवरात्रों की शुरुआत धूमधाम से की गई। इस दौरान सुबह ज्वाला जी से लाई गई माँ की जोत का स्वागत व् अभिनन्दन किया गया, मंदिर में मां की पूजा अर्चना की गई तत्पश्चात माँ ज्वाला जी की जोत द्वारा मन्दिर के प्रधान डॉ. राजेश भाटिया नवरात्री के शुभावसर पर जोत प्रचंड की, सुबह से ही भक्तजनों का मंदिर में तांता लग गया। जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, लोगों की भीड़ भी बढ़ती गई। इस दौरान बच्चों से लेकर बुजुर्ग, महिलाएं और युवकों ने बड़ी संख्या में मां के दर्शन किये और पूजा अर्चना की। इस मौके पर मंदिर के प्रधान डॉ. राजेश भाटिया ने कहा कि हर बार की भांति इस बार भी सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर में नवरात्रि पर्व हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। मां के नौ दिनों भव्य पूजा अर्चना की जाएगी। उन्होंने कहा कि जो भी श्रद्धालु सच्चे मन से नौ दिनों तक मां की पूजा अर्चना करता है, उसके दुख दर्द दूर हो जाते है। उन्होंन कामना की कि मां की कृपा सब पर बनी रहे और समाज में सुख-समृद्धि व भाईचारे की भावना बनी रहे। नवरात्रि पर्व को लेकर मंदिर प्रबंधन कमेटी द्वारा विशेष तैयारियां की गई है। इस अवसर पर मंदिर के चेयरमैन- बंसी लाल कुकरेजा, जय माँ कैला माँ एम्यूजमेंटस से विजय शुक्ला, तिलक चावला, गगन अरोड़ा, अमित नरूला, सचिन भाटिया, रिंकल भाटिया, भरत कपूर, आशीष अरोड़ा, अमर बजाज, बलविंदर खत्री, इन्दर चावला, जनक भाटिया, शैला कपूर, जान्हवी भाटिया, प्रेम बब्बर, जितिन गाँधी, अजय शर्मा, मुकुल कपूर, आयुष तिवारी शामिल रहे