
डीएवी शताब्दी महाविद्यालय, फरीदाबाद में विश्व हृदय दिवस का आयोजन
Faridabad News : डीएवी शताब्दी महाविद्यालय, फरीदाबाद की यूथ रेड क्रॉस (YRC) इकाई द्वारा विश्व हृदय दिवस के उपलक्ष्य में हृदय सुरक्षा जागरूकता एवं कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (CPR) प्रशिक्षण सत्र का आयोजन 29 सितम्बर 2025 को किया गया।इस अवसर पर श्री दर्शन भाटिया, प्रमाणित सीपीआर प्रशिक्षण प्रशिक्षक एवं प्रेरक वक्ता, ने छात्रों को जीवन रक्षक तकनीकों का व्यावहारिक एवं संवादात्मक प्रशिक्षण प्रदान किया। प्रशिक्षण के दौरान छात्रों को आपातकालीन परिस्थितियों में त्वरित प्रतिक्रिया देने के लिए आवश्यक कौशलों का अभ्यास कराया गया।
कार्यक्रम में 60 से अधिक उत्साही YRC स्वयंसेवकों ने भाग लेकर सक्रिय रूप से सीपीआर का अभ्यास किया।इस आयोजन का संचालन डॉ. नरेंद्र कुमार, कार्यवाहक प्राचार्य के नेतृत्व में हुआ। उन्होंने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम छात्रों एवं समाज में हृदय स्वास्थ्य और आपातकालीन सहायता के प्रति जागरूकता बढ़ाने में अत्यंत उपयोगी हैं। कार्यक्रम का सफल समन्वयन सुश्री ओमिता जौहर (परामर्शदाता, YRC गर्ल्स यूनिट) और डॉ. अमित शर्मा (परामर्शदाता, YRC बॉयज़ यूनिट) द्वारा किया गया।