फरीदाबाद दर्शन के संपादक शिवकुमार ओझा का हुआ निधन

फरीदाबाद। फरीदाबाद में लगभग 38 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय कर्मठ एवं निर्भीक पत्रकार पंडित शिवकुमार ओझा का दिनांक 10 सितंबर 2025 को एक्सीडेंट के दौरान लगी चोट के इलाज के कारण निधन हो गया। पत्रकारिता के क्षेत्र के लंबे सफर में उन्होंने अपनी शुरुआत अपने मूल निवास प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश में प्रकाशित लोकमित्र नामक साप्ताहिक पत्र से की। श्री ओझा अपने सौम्य एवं सरल स्वभाव के लिए फरीदाबाद में काफी विख्यात थे। भगवन नाम के उद्बोधन से फरीदाबाद में वह काफी चर्चित थे। फरीदाबाद में वरिष्ठ पत्रकारों में शिवकुमार ओझा जी का नाम प्रख्यात था। पिछले 38 वर्षों से वह फरीदाबाद दर्शन का प्रकाशन साप्ताहिक रूप से करते आ रहे थे। उनके जाने से फरीदाबाद दर्शन से जुड़े सभी लोगों को अपूरणीय क्षति हुई है।