प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई जीएसटी व्यवस्था लागू कर देशवासियों को दिवाली का दिया बहुत बड़ा तोहफा : खेल मंत्री गौरव गौतम

-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नई जीएसटी व्यवस्था लागू करने पर खेल मंत्री ने जताया आभार

-बोले, पलवल को भी विकसित शहरों में शामिल करने के लिए करवाए जा रहे लगातार विकास कार्य

पलवल।
 प्रदेश सरकार में खेल, युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता तथा कानून एवं विधायी राज्य मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई जीएसटी व्यवस्था लागू कर देशवासियों को दिवाली का बहुत बड़ा तोहफा देने का कार्य किया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इतनी बड़ी राहत आम आदमी को देने के लिए उनका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने घर की रसोई में से आटा, दाल, तेल और घी सहित सभी जरूरी वस्तुओं पर जीएसटी जीरो कर दिया है। खेल मंत्री गौरव गौतम ने स्थानीय लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह पलवल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नई जीएसटी व्यवस्था लागू करने पर प्रेसवार्ता की।

खेल मंत्री गौरव गौतम ने बताया कि पहले देश की जनता से 18 प्रकार के टैक्स वसूले जाते थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केवल एक टैक्स जीएसटी के रूप में लगाकर इस देश की जनता को बहुत बड़ी राहत देने का कार्य किया था। उन्होंने कहा कि अब यह जीएसटी न होकर गरीब सेवा टैक्स हो गया है। पहले जो 18 प्रतिशत की जीएसटी थी उसे अब 12 प्रतिशत कर दिया गया है। वहीं 12 प्रतिशत जीएसटी को 5 प्रतिशत जीएसटी में शामिल करने का कार्य किया गया है। इसके साथ-साथ जिन वस्तुओं पर 5 प्रतिशत की जीएसटी लगती थी, उन पर अब जीरो प्रतिशत की जीएसटी हो गई है। उन्होंने बताया कि घर की रसोई के साथ-साथ दवाइयां पर से भी जीएसटी हटा दी गई है। वहीं किसानों को राहत देने के लिए ट्रैक्टर पर से भी जीएसटी कम कर दी गई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीएसटी के रूप में ढाई लाख करोड़ का तोहफा देशवासियों को देने का कार्य किया है। हर वह चीज जिससे आम आदमी प्रभावित होता है, उन सब में केंद्र सरकार ने राहत देने का कार्य किया है। इससे आम आदमी की आय में बहुत बड़ा फर्क पड़ेगा। इस बचत को वह विकास कार्यों में लगा पाएगा। सरकार ने शिक्षा क्षेत्र को भी ध्यान में रखते हुए किताब से लेकर पेंसिल तक के सामान को टैक्स फ्री कर दिया है। इस जीएसटी रिफॉर्म से आमजन को काफी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीएसटी में यह राहत उपलब्ध करवा कर हर घर में खुशहाली लाने का कार्य किया है। इससे आम आदमी की अधिक से अधिक बचत होगी और उनको काफी राहत मिलेगी।

इस अवसर पर पूर्व शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने नई जीएसटी व्यवस्था लागू कर देशवासियों को दिवाली के त्योहार से पहले इतना बड़ा तोहफा देने पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे देश की महिलाओं को बहुत बड़ी राहत मिलेगी। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बारंबार धन्यवाद और आभार व्यक्त किया।

इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष विपिन बैंसला, हरेंद्रपाल राणा, मनोज रावत, जिला उपाध्यक्ष प्रवीण ग्रोवर, जीएसटी रिफॉर्म के संयोजक मनुज गर्ग, सहसंयोजक प्रवीण चौधरी आदि मौजूद रहे।

पलवल के विकास में नहीं छोड़ी जाएगी कसर : खेल मंत्री गौरव गौतम
खेल मंत्री गौरव गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर परिषद पलवल में करीब 64 करोड़ रुपए की लागत के विकास कार्य चले हुए हैं। लोक निर्माण विभाग के पलवल की सडक़ों की मरम्मत के लिए करीब 40 करोड रुपए के टेंडर एक सप्ताह में हो जाएंगे। इसके अलावा पलवल में सीवरेज व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए 800 करोड़ रुपए से अधिक धनराशि के प्रोजेक्ट की प्रक्रिया भी अगले 2 महीने में शुरू हो जाएगी। उन्होंने कहा कि पलवल को विकसित शहरों में शामिल करने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी।