उद्यमिता पखवाड़ा के अंतर्गत डीएवी शताब्दी कॉलेज में स्लोगन लेखन एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन
Faridabad News : डीएवी शताब्दी कॉलेज, फरीदाबाद के उद्यमिता प्रकोष्ठ ने पीजी कॉमर्स विभाग के सहयोग से "स्लोगन लेखन एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता" का आयोजन उद्यमिता पखवाड़ा के अंतर्गत किया। यह कार्यक्रम प्राचार्य डॉ. नरेंद्र कुमार के दूरदर्शी मार्गदर्शन में आयोजित हुआ और विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों की उत्साहपूर्ण भागीदारी प्राप्त हुई।प्रतियोगिता में कुल 70 प्रतिभागियों ने भाग लिया और अपनी रचनात्मकता एवं नवोन्मेषी विचारों को प्रदर्शित किया। निर्णायक मंडल में स्लोगन लेखन प्रतियोगिता के लिए डॉ. नीरज सिंह और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता के लिए सुश्री आरती कुमारी शामिल रहीं। उनके सारगर्भित मूल्यांकन एवं प्रेरणादायी प्रतिक्रिया ने कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाया।इस कार्यक्रम का संचालन डॉ. बिंदु रॉय ने किया, जबकि आयोजन सचिव के रूप में सुश्री शिखा राघव और श्री एन.पी. ने सफलतापूर्वक समन्वय किया। स्वयंसेवक स्नेहा, प्रियंका और विशाल भाटी ने प्रतियोगिता की सुचारू रूप से संपन्नता में महत्त्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया।
कार्यक्रम ने विद्यार्थियों की प्रतिभा और उत्साह को उजागर किया तथा सृजनात्मकता, नवाचार और उद्यमशील सोच को प्रोत्साहित किया। विजेताओं को उनकी उपलब्धियों के सम्मान स्वरूप प्रमाण पत्र और ट्रॉफी प्रदान की गईं। स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में मनप्रीत कौर, दृष्टि अग्रवाल और खुशी ने क्रमशः प्रथम द्वितीय अथवा तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में आयुष त्रिवेदी, यति और भूमिका ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।अंत में डॉ. बिंदु रॉय ने प्राचार्य, निर्णायकों, संकाय सदस्यों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया, जिनके सामूहिक प्रयासों ने इस प्रतियोगिता को सफल बनाया।