इस फाइनल मैच मैं आयुष क्रिकेट अकादमी ने रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी को 8 विकेट से हराया

Faridabad News : 5 मैच सीरीज़ 2025 रविंद्र फागना क्रिक्रेट भूमि ग्राउंड फरीदाबाद पर  खेला गया यह मैच रविन्द्र फागना क्रिकेट अकादमी और आयुष क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया। इस फाइनल मैच मैं आयुष क्रिकेट अकादमी ने रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी को 8 विकेट से हराया, यह मैच 40 ओवर का था और रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। रविन्द्र फागना  क्रिकेट अकादमी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए टीम ने  40 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 231 रन का लक्ष्य  दिया। रविन्द्र फागना क्रिकेट अकादमी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए तनिष्क गुलिया ने 55 गेंदों पर 7 चौके की मदद से 69 रन, देव चौधरी ने 49 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 42 रन बनाए। आयुष क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए तनिष्क खत्री, ध्रुव यादव ओर शौर्य शर्मा ने 2–2 विकेट, आलोक वर्धन ओर शुभेच्छु ने 1–1 विकेट लिये,  इस  लक्ष्य का पीछा करते हुए आयुष क्रिकेट अकादमी ने 33 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 232 रन बनाकर जीत हासिल की। आयुष क्रिकेट अकादमी की बल्लेबाजी करते हुए पुलकेश ने 102 गेंदों मै 18 चौके की मदद से 100 रन, उदित रतूड़ी ने 74 गेंदों मै 16 चौके, 3 छक्के की मदद से 110 रन बनाए। रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए। ओम नेगी ने 1 विकेट हासिल किया।

मैन ऑफ द मैच उदित रतूड़ी व फाइटर ऑफ द मैच तनिष्क गुलिया को घोषित किया गया।
v