श्री बजरंग दल दशहरा कमेटी द्वारा निकाली गई 25वीं दंडोत यात्रा
Faridabad News : श्री बजरंग दल दशहरा कमेटी(रजिं) द्वारा 25वीं दंडोत यात्रा ओल्ड फ़रीदाबाद की गोपी कालोनी स्थित श्री प्रेम प्रकाश आश्रम से बड़ी ही धूमधाम के साथ निकाली गई डंडोत परिक्रमा। यह परिक्रमा ओल्ड फरीदाबाद के बाजारों से होते हुए वापिस श्री प्रेम प्रकाश आश्रम लौटकर समाप्त हुई। डंडोत परिक्रमा शुरू होने से पहले श्री प्रेम प्रकाश आश्रम में विधिवत रूप से पूजा पाठ किया गया । इस परिक्रमा में डंडोत करने वाले सभी सेवादार चालीस दिन पहले ही श्री प्रेम प्रकाश आश्रम में रहते है और चालीस दिन तक चलिया रख कड़े नियमों का पालन करते हुए व्रत रखते हैं । डंडोत परिक्रमा शुरू होने से पहले आश्रम के प्रांगण में सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ किया गया ओर हर हर महादेव के जय घोष के साथ रिब्बन काटकर ढोल नगाड़ों और बैंड बाजों के साथ डंडोत परिक्रमा की शुरुआत की
इस मोके पर प्रधान सन्नी नारंग, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे परविंदर मल्होत्रा, एवं सह अध्यक्ष सतीश आहूजा ने बताया कि महावीर स्वरूप में सेवादार विशेष दडोंत यात्रा ओल्ड फरीदाबाद शहर के बाजारों से होते हुए निकाली गई। यात्रा में मुख्य रुप से युवा जिला अध्यक्ष भाजपा सचिन ठाकुर एवं वशिष्ठ अतिथि के रूप में मार्केट कमेटी के चेयरमैन सुभाष आहूजा,पूर्व उपमहापौर बसंत विरमानी, समाजसेवी आर के चिलाना,के डी शर्मा,दीपक कपिल, विजय गुप्ता, चन्दन गेरा,किशन नासा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष शोभित अरोड़ा,आदि विशेष अतिथिगणों ने कार्यक्रम में शिरकत की। सखी सरवर बिरादरी के प्रधान पवन डावर , समाजसेवी हंस आहूजा , अशोक ढींगड़ा, कार्यक्रम के कोषाध्यक्ष हेमंत खुराना, उपप्रधान संजय अरोड़ा, महासचिव पीयूष ग्रोवर, समाजसेवी पंकज नारंग , सह मेला मंत्री सचिन सैनी, शुभम अरोड़ा , रिंकू गर्ग एवं अन्य सेवादार दडोंत यात्रा में विशेष रूप से मौजूद रहे।
इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे परविन्द्र मल्होत्रा ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी डंडोत परिक्रमा का आयोजन किया गया है वहीं आगामी 2 अक्टूबर को दशहरा पर्व मनाया जायेगा और 3 तारीख को भारत मिलाप का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जो डंडोत परिक्रमा निकाली जा रही है उसमें कमेटी के सभी युवा सदस्य अगले पांच दिनों तक शहर में श्री हनुमान जी की मूर्ति को धारण करके जायेंगे । उन्होंने बताया कि यह सभी सेवादार यात्रा के पहले चालीस दिनों तक चालीसा रखते हैं और बहुत कठिन व्रत रखते है और आश्रम में रहकर सादा जीवन जीते है।
उन्होंने बताया कि इस बार ओल्ड फरीदाबाद क्षेत्र में सबसे बढ़िया दशहरा मेला ओल्ड फरीदाबाद के वराही तालाब में ही देखने को मिलेगा और रावण मुंह से आग उगलेगा और हवा में तलवार भी लहराएगा। उन्होंने कहा कि मेले में आने वाले लोगों के लिए पुष्प वर्षा करवाई जाएगी और बहुत ही भव्य रूप से दशहरा मनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल व कईं गणमान्य लोग दशहरा में शिरकत करेंगे ।