फरीदाबाद के मोठूका गांव में लगेगा वेस्ट टू चारकोल प्लांट: केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर
फरीदाबाद :22 सितंबर : केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि गांव मोठूका में एनटीपीसी द्वारा वेस्ट टू चारकोल प्लांट लगाया जाएगा। वेस्ट टू चारकोल प्लांट में कूड़े से कोयला बनाया जाएगा जिससे फरीदाबाद शहर को कूड़े के पहाड़ से मुक्ति मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह केंद्र सरकार का प्रोजेक्ट है,इस प्रोजेक्ट को लगने से कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने साफ किया कि वेस्ट टू चारकोल प्लांट से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को कोई परेशानी नहीं होगी। इसके लिए सरकार द्वारा पुख्ता इंतजाम किए जाएगें। कृष्णपाल गुर्जर गांव अटाली में जिला परिषद के वाइस चेयरमैन धर्म चौधरी के निवास स्थान पर जलपान कार्यक्रम के दौरान लोगों से बातचीत कर रहे थे।
कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकसभा क्षेत्र वाराणसी के रमना में देश का पहला वेस्ट टू चारकोल प्लांट स्थापित किया गया है। जो एनटीपीसी के सहयोग से बनाया गया है। यह प्लांट प्रतिदिन बड़ी मात्रा में शहरी कचरे का निपटान करता है और उससे चारकोल (कोयला) बनाता है. इस चारकोल का उपयोग बिजली उत्पादन में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वेस्ट टू चारकोल प्लांट कचरे के निस्तारण की एक अभिनव विधि है। फरीदाबाद में भी कचरे से चारकोल प्लांट लगाने से लोगों को कूड़े से निजात मिलेगी। गुर्जर ने कहा कि शहर की बढ़ती हुई आबादी के कारण लगातार कूड़ा कचरा उत्पन्न हो रहा है। इस समस्या को देखते हुए केंद्र सरकार द्वारा यह प्रोजेक्ट तैयार किया गया है। केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल द्वारा इस प्रोजेक्ट के लिए बजट भी मंजूर कर दिया गया है। जल्द ही इस प्रोजेक्ट पर कार्य शुरू कर दिया जाएगा। गुर्जर ने कहा कि गांव अटाली के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। जिला परिषद स्कीम के अंतर्गत गांव में विकास कार्यों की झड़ी लगा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के कुशल नेतृत्व में विकास कार्यों को गति प्रदान की जा रही है। सरकार द्वारा विकास कार्यों के लिए पर्याप्त धनराशि उपलब्ध करवाई जा रही है।
इस अवसर पर जिला परिषद के चेयरमैन विजय लोहिया,वाईस चेयरमैन धर्म चौधरी, हल्का अध्यक्ष सोहनपाल छोकर, भाजपा नेता बलदेव अलावलपुर, पूर्व सरपंच राजेश चौधरी, पूर्व सरपंच दया नम्बरदार, सैनी समाज अटाली के प्रधान जीतमल सैनी,लहरी सैनी, शेरसिंह सैनी, मास्टर मीर सिंह, गिर्राज सैनी, नानक सिंह,मास्टर मुकेश, प्रेम चौधरी, पाली वकील, मास्टर राजपाल, ऋषि, रामवीर सहित गणमान्य लोग मौजूद थे।