22 करोड़ के फर्जी विकास कार्य घोटाले में पूर्व BDPO पूजा शर्मा और ठेकेदार हीरालाल गिरफ्तार
फरीदाबाद, 10 सितम्बर। राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (SVB) फरीदाबाद ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्व बीडीपीओ पूजा शर्मा और ठेकेदार हीरालाल को गिरफ्तार कर लिया। दोनों पर ग्राम पंचायत मुजेडी, ब्लॉक तिगांव में करोड़ों रुपए के फर्जी विकास कार्य दिखाकर सरकारी धनराशि गबन करने का आरोप है।
मामला क्या है?
जांच में सामने आया कि ग्राम पंचायत मुजेडी में 9 अक्टूबर 2020 को कार्यवाहक सरपंच ब्रहमपाल ने ग्राम सचिव जोगेंद्र और तत्कालीन बीडीपीओ पूजा शर्मा के साथ मिलकर बिना प्रशासनिक अनुमति के फर्जी विकास कार्य दर्शाए। इन कार्यों के नाम पर लगभग 22 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया। इसमें से 17 करोड़ 14 लाख रुपए विभिन्न फर्मों जैसे द डिज़ाइन कोड, एसके एंटरप्राइजेज, एके एंटरप्राइजेज, साईं ट्रेडिंग कंपनी, फरहान एंटरप्राइजेज, राघव बिल्डिंग मैटीरियल सप्लायर, साकिर बिल्डिंग मैटीरियल सप्लायर, रसिक बिहारी प्रा. लि. आदि को दिए गए।
पूजा शर्मा पर आरोप...
अनुसंधान के दौरान पता चला कि तत्कालीन बीडीपीओ पूजा शर्मा ने सरपंच ब्रहमपाल और कई फर्म मालिकों के साथ मिलीभगत कर बिना कोई एस्टीमेट पास कराए फर्जी विकास कार्य दर्शाए और करीब 28 करोड़ रुपए का भुगतान विभिन्न खातों में कराया।
इतना ही नहीं, जब पंचायत के बैंक खाते पहले से ही फ्रीज थे, पूजा शर्मा ने उन्हें बिना अनुमति दोबारा खुलवाया और रसिक बिहारी इंफ्राटेक एंड कंस्ट्रक्शन प्रा. लि. को भुगतान करवाकर उसी खाते से 9 लाख 20 हजार रुपए रिश्वत के रूप में अपने निजी खाते में डलवाए।
हीरालाल पर आरोप...
ठेकेदार हीरालाल ने भी पूजा शर्मा और तत्कालीन सरपंच के साथ मिलीभगत कर नवंबर-दिसंबर 2020 में पौधारोपण के नाम पर करीब 43 लाख रुपए की राशि अपने खाते में प्राप्त की।