श्री बजरंग दल दशहरा कमेटी द्वारा 25वां दशहरा बराही तालाब ओल्ड फरीदाबाद में बड़ी ही धूमधाम मनाया जाएगा
श्री बजरंग दल दशहरा कमेटी(रजि.) द्वारा 25वां दशहरा बराही तालाब ओल्ड फरीदाब…
श्री बजरंग दल दशहरा कमेटी(रजि.) द्वारा 25वां दशहरा बराही तालाब ओल्ड फरीदाब…
वन टाइम सेटलमेंट योजना-2025 का लाभ उठाने का अंतिम अवसर, 27 सितम्बर तक करें निपटान : अरुणा सिंह
- आबकारी एवं कराधान विभाग ने की अपील – समय पर निपटाएं लंबित देय
फरीदाबाद, 25 सितम्बर। संयुक्त आबकारी एवं कराधान आयुक्त अरुणा सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आबकारी एवं कराधान विभाग द्वारा संचालित वन टाइम सेटलमेंट (OTS) योजना-2025 वर्तमान में प्रचलन में है और इसका लाभ लेने की अंतिम तिथि 27 सितम्बर 2025 निर्धारित की गई है।
उन्होंने बताया कि विभाग ने सभी पंजीकृत करदाताओं से अपील की है कि वे निर्धारित समयावधि के भीतर अपने लंबित देयों का निपटान कर इस योजना का लाभ उठाएं। योजना के अंतिम चरण में अधिकतम सुविधा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विभागीय कार्यालय, सेक्टर-12, फरीदाबाद में 24 से 27 सितम्बर 2025 तक प्रतिदिन शाम 7:00 बजे तक दो घंटे अतिरिक्त सुविधा विंडो उपलब्ध कराई गई है।
इस व्यवस्था के तहत करदाता अपने लंबित मामलों का निपटारा सरलता एवं शीघ्रता से कर सकेंगे। विभाग ने करदाताओं से अनुरोध किया है कि वे अंतिम चार दिनों का लाभ उठाते हुए समय पर अपने दस्तावेज दाखिल करें। इसके अतिरिक्त, करदाताओं को त्वरित मार्गदर्शन एवं सहायता प्रदान करने के लिए विभागीय हेल्प डेस्क भी स्थापित की गई है।