इस मैच मैं आर पी सी ए लीजेंड ने जे एस डी क्रिकेट क्लब को 2 विकेट से हराया
Faridabad News : 26th रविंदर फागना सैटरडे मिस कॉरपोरेट कप 2025 रविंद्र फागना क्रिक्रेट भूमि ग्राउंड फरीदाबाद पर खेला गया यह मैच जे एस डी क्रिकेट क्लब और आर पी सी ए लीजेंड के बीच खेला गया। इस मैच मैं आर पी सी ए लीजेंड ने जे एस डी क्रिकेट क्लब को 2 विकेट से हराया, यह मैच 40 ओवर का था और जे एस डी क्रिकेट क्लब ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। जे एस डी क्रिकेट क्लब की ओर से बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 164 रन का लक्ष्य दिया। जे एस डी क्रिकेट क्लब की ओर से बल्लेबाजी करते हुए योगेंद्र कौशिक ने 44 गेंदों पर 4 चौके, 6 छक्के की मदद से 69 रन, रिजवान ने 22 गेंदों पर 3 चौकों, 4 छक्के की मदद से 40 रन बनाए। आर पी सी ए लीजेंड की ओर से गेंदबाजी करते हुए दीपक राठी ओर एजे ने 2–2 विकेट, धर्मेंद्र सिंह, मोहित बिष्ट ओर सुशील अरोड़ा ने 1–1 विकेट हासिल किए। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए आर पी सी ए लीजेंड ने 18.4 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाकर जीत हासिल की। आर पी सी ए लीजेंड की बल्लेबाजी करते हुए एजे ने 40 गेंदों मै 10 चौके, 6 छक्के की मदद से 85 रन, मोहित बिष्ट ने 13 गेंदों मै 3 चौके की मदद से 17 रन बनाए। जे एस डी क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए। रिजवान ओर गौरव चौधरी ने 2–2 विकेट, योगी फागना, ऋषि हर्षाना ओर सलीम ने 1–1 विकेट हासिल किया।
मैन ऑफ द मैच एजे व फाइटर ऑफ द मैच योगिंदर कौशिक को घोषित किया गया।