17 सितम्बर मोदी जी के जन्मदिवस पर भाजपा लगाएगीमेगा रक्तदान एवं चिकित्सा जांच शिविर 

फरीदाबाद, 13 सितम्बर । देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस के अवसर पर भाजपा फरीदाबाद द्वारा 17 सितम्बर को सुबह 9.30 बजे  सेक्टर 15 स्थित भाजपा जिला कार्यालय ‘अटल कमल’ पर एक मेगा रक्तदान और चिकित्सा जाँच शिविर लगाया जाएगाजिला अध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इसके लिए फरीदाबाद के सभी वर्ग के लोगों को आमंत्रित किया गया है । श्री पंकज पूजन रामपाल ने सभी कार्यकर्ताओंसमाजसेवियोंयुवाओं एवं आम नागरिकों से आह्वान किया कि वे इस पवित्र सेवा आयोजन में अपने साथियों सहित भाग लें और रक्तदान कर मानवता की सेवा में योगदान दें।

भाजपा फरीदाबाद के जिलाध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल कि अध्यक्षता में भाजपा जिला कार्यालय ‘अटल कमल’ पर एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुईजिसमें जिला प्रभारी नरेंद्र वत्सविधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक व पूर्व जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मासेवा पखवाडा जिला संयोजक शोभित अरोड़ा,सह संयोजक मदन पुजारा,विक्रम सिंह अरुआप्रभा सोलंकीखुशबू सिंहजिला महामंत्री चौधरी प्रवीन गर्गवजीर सिंह डागरमुख्य तौर पर उपस्थित रहे। श्री रामपाल ने सेवा पखवाडा के कार्यकर्मों की जानकारी देते हुए कहा कि 17 सितम्बर से 2 अक्तूबर तक होने वाले कार्यक्रमों स्वच्छता अभियानरक्तदान शिविरचिकित्सा जाँच शिविरमोदी युवा मैराथनमोदी जी के जीवन पर प्रदर्शनीवोकल फॉर लोकल अभियान का प्रचार, 25 सितंबर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती से 2 अक्तूबर गाँधी जयंती तक (15 दिन) जिलामंडल एवं बूथ स्तर तक अनेकों कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे । जिला प्रभारी नरेंद्र वत्सविधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक व पूर्व जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने भी सेवा पखवाडा को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं के साथ विस्तृत चर्चा की ।

भाजपा जिला अध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल ने कहा कि "प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जीवन से हमें सीख मिलती है कि राजनीति केवल सत्ता का माध्यम नहींबल्कि सेवासमर्पण और विकास का माध्यम होनी चाहिए। सेवा पखवाड़ा सेवा भावना को जन-जन तक पहुंचाने का एक प्रयास है। हमें यह सुनिश्चित करना है कि सेवा पखवाड़ा एक आंदोलन बने – जन सेवा का आंदोलन।" सेवा पखवाड़ा समाज के कमजोर और जरूरतमंदों तक भाजपा की सेवा भावना का एक संकल्प है ।

बैठक में जिला उपाध्यक्ष हरेन्द्र भडानासीमा भारद्वाजभारती भाकुनीधर्मबीर भड़ानागोल्डी अरोड़ामुकेश शर्माज़िला सचिव तरनजीत सिंह भाटियागिर्राज त्यागीमनीष छोंकरअनुराधा डिगवालपुनीता झा,  कार्यालय सचिव राज मदानजिला प्रवक्ता आभास अग्रवालअरुणिमा सिंहमोर्चों के जिला अध्यक्ष राजबाला सरधानाप्रवीण चौधरीगौरव चौहानअल्पसंख्यक मोर्चें के संयोजक नरेंद्र जैनजिला पदाधिकारी,मंडल प्रभारीमंडलों के अध्यक्ष एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।