फरीदाबाद के सेक्टर 12 स्थित ईवीएम वेयर हाउस का डीसी विक्रम सिंह ने किया निरीक्षण
– ईवीएम वेयरहाउस को व्यवस्थित एवं सुरक्षित रखने के निर्देश
फरीदाबाद, 19 सितंबर।
डीसी एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने आज शुक्रवार को फरीदाबाद के सेक्टर 12 स्थित ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उनके साथ नगराधीश अंकित कुमार व विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने वेयरहाउस में ईवीएम मशीनों के सुरक्षित रख-रखाव को लेकर विस्तृत जानकारी प्राप्त की और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त ने बताया कि यह त्रैमासिक रूटीन प्रक्रिया है, जिसके अंतर्गत फरीदाबाद स्थित ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने स्ट्रांग रूम में रखी ईवीएम मशीनों की स्थिति की समीक्षा की। उपायुक्त ने बताया कि इस प्रक्रिया का उद्देश्य जिलों में ईवीएम वेयरहाउस की व्यवस्था की जांच करना है, ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की अनहोनी की संभावना से बचा जा सके।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त विक्रम सिंह ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वेयरहाउस की समुचित निगरानी एवं रखरखाव सुनिश्चित की जाए, ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी से बचा जा सके। उन्होंने वेयरहाउस में लगे सीसीटीवी कैमरों की कार्यप्रणाली की जांच की और उनकी सख्त निगरानी बनाए रखने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान डीसी ने वेयरहाउस में अग्निशमन यंत्रों की भी जांच की और उनकी स्थिति को संतोषजनक बताया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि इन उपकरणों की समय-समय पर कार्यक्षमता की जांच अवश्य की जाए।
इस अवसर पर भाजपा से अश्विनी गुलाटी, सीपीएम पार्टी से वीरेंद्र सिंह डंगवाल, बीएसपी पार्टी से कमल दत्त और कांग्रेस पार्टी से दीपक शर्मा सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।