दो दिनों से छात्रो और प्रबंधन के बीच चल रहा तनाव शांति पूर्वक खत्म हुआ

0
1256
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 22 Nov 218 : NIT 3 स्थित डी ए वी शताब्दी कालेज में दो दिनों से छात्रो और प्रबंधन के बीच चल रहा तनाव अंततः शांति पूर्वक खत्म हुआ| ज्ञात हो की इस बार कालेज प्रशासन ने कड़ा रूख अख्तियार करते हुए 200 से भी ज्यादा छात्र जो नियमित रूप से कालेज नहीं आ रहें थे और जिनकी हाजिरी सीमा से कम थी को परीक्षाओ में बैठने नहीं दिया था| बुधवार को प्रबंधन और छात्रों में हुए बातचीत का कोई हल नहीं निकल पाया था व् कुछ बाहरी तत्वों नें राजनीतिक हितो को साधने के लिए माहौल को बिगाड़ने का प्रयत्न भी किया था जिसमे पुलिस को लाठी भी चार्ज करनी पड़ी थी|

दो दिन चले इस खींचतान जिसमे कालेज प्रेसिडेंट भावना व् नवनिर्वाचित विधार्थी परिषद् के कार्यकारिणी सदस्यों ज्योति, काजल, दीपक, सोनू, प्रिंस और विशाल ने अहम् भूमिका निभाई और प्रिंसिपल से अपील की एका एक कड़ा रूख लेने से सभी छात्रों का भविष्य खतरे में पड़ जायेगा वही विधार्थियों ने भी कालेज प्रबंधन को यह आश्वासन दिया की भविष्य में वह नियमानुसार कालेज आयेंगे| इसके बाद कालेज प्रशासन नें छात्रो को रोल नंबर देकर परीक्षाओ में बैठने की अनुमति दी|

कालेज प्रेसिडेंट भावना मिश्रा ने कहा कि कालेज प्रबंधन ने हमेशा ही छात्र हितो में फैसले लिए हैं लेकिन ऐसे कड़े फैसले छात्रो का भविष्य बिगाड़ सकतें हैं| विधार्थियों से यह भी अपील की कि वे आने वाले साल में अपनी हाजिरी को दुरुस्त करें ताकि ऐसी समस्याएं दोबारा न आयें| उन्होंने प्रिंसिपल सतीश आहूजा का भी उनके इस सहयोग के लिए धन्यवाद किया और कहा की ऐसे मुद्दों को शांति पूर्वक निबटाना ही उचित है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here