घरों में चोरी करने वाले तीन आरोपियों को क्राईम ब्रांच एन.आई.टी ने दबोचा

0
1316
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : श्रीमान पुलिस आयुक्त श्री अमिताभ सिंह ढिल्लो फरीदाबाद के दिशा निर्देश व डी.सी.पी. क्राइम भी लोकेन्द्र सिंह के नेतृत्व में कार्य करते हुये प्रभारी क्राइम ब्रांच एन.आई.टी व उनकी टीम ने चोरी करने वाले तीन आरोपियों को दबौचने में कामयाबी हासिल की है।

गिरफतार किए गए आरोपियों का विवरणः-

१. प्रीतम उर्फ नेपाली पुत्र मोहरपाल निवासी गांव सिकरोना फरीदाबाद।

2. विनोद पुत्र रूपल उर्फ रूपन निवासी गांव रामपुर थाना दनकौर यू0पी0 हाल निवासी गांव समयपुर फरीदाबाद।

3. हाकम उर्फ रामदुला पुत्र आशू खान निवासी मकान नं0 4264 36 गज क्वार्टर बल्लबगढ फरीदाबाद।

प्रभारी क्राईम ब्रांच एन.आई.टी ने बताया कि आरोपियों को विशेष सूत्रों से मिली सूचना पर गिरफतार किया गया है। आरोपियों से थाना एन.आई.टी, कोतवाली, सै0 55, शहर बल्लबगढ, सै0 07 और थाना सैन्ट्रल की 6 वारदात सुलझाई है।

उन्होने बताया कि उपरोक्त आरोपी नशे के आदि है और नशे के लिये रात के समय घरों में घुस कर चौरी करते थे। चौरी की गई स्कूटी से घरों की रैकी करते थें।

जिस मकान में आसानी से घुसा जा सके उसमे से चौरी कर फरार हो जाते थे। इन्होंने चौरी किये हुए सामान को सै0 56 में वाटर टैंक के पास छुपाया हुआ था, जहां पर बैठ कर ये नसा भी करते थे।

जब आरोपी चोरी शुदा सामान को बेचने के लिए निकले तो मुखबिर की सूचना के आधार पर उपरोक्त आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपियों से 2 एल.ई.डी, 3 मोबाईल फोन, दो जोडी पाजेब, 1 नेक लेस, 2 जोडी ईयर रिंग, एक मांग टीका, सी.एन.जी आटो, 2 स्कूटी बरामद की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here