स्वतन्त्रता सेनानी स्वर्गीय मानसिंह धामा की 7 वी पुण्यतिथि के अवसर पर भजन एवम चिंतन समारोह का हुआ आयोजन

0
1280
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : बुजर्गो द्वारा प्राप्त संस्कारो को पाकर ही हम प्रेरणादाई व्यक्तित्व के स्वामी बन सकते हैं। बौद्ध विहार सामुदायिक भवन में डॉ. बी आर अंबेडकर एजुकेशन सोसाइटी द्वारा स्वतन्त्रता सेनानी स्वर्गीय मानसिंह धामा की 7 वी पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित भजन एवम चिंतन समारोह में विभिन्न क्षेत्रों से आये विद्वानो ने इस विचार पर मनन किया ओर इस बात की सार्थकता को एक सुर में स्वीकार करते हुए सभी ने इस बात पर सहमति जताते हुए उपथित महिला शक्ति व युवाओ का आव्हान किया कि महिलाओ ओर युवाओ को अपने परिवार की जिम्मेवारियों को पूर्ण करते हुए समाज हित के कार्यो में भी बढचढ कर प्रतिभागिता करनी चाहिये और अपनी शिक्षा ए संस्कार ए आचार. व्यवहार को इतना प्रभावी रखना चाहिए कि की जिससे वे देश दुनिया मे अपना ओर परिवार का नाम रोशन कर सके।

इस अवसर पर डॉ बी आर अम्बेडकर सोसाइटी के चेयरमैन ओ पी धामा ने भूततुर्व स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय मान सिंह धामा के पुण्यथिति के अवसर पर उनके नाम से गरीब परिवारों के होनहार युवतियों के लिये एक छात्रवृति योजना कि भी शुरुवात कीए उक्त छात्रवृति के प्रति उन्होंने उम्मीद जताई कि यह छात्रवृति योजना होनहार युवतियो व स्वावलभी बनने की दिशा मे प्रयास कर रही महिलाओ के उज्ज्वल भविष्य के लिये मिल का पत्थर साबित होगी । इस अवसर पर भूतपूर्व प्रशासनिक अधिकारी आर सी पावरिया, निर्मल धामा, जमीत सिंह, चेतराम, सत्यनारायण मेहरा, मुनिदेव, यति, रंजीत सिंह, सुमेर सिंह रूपा गौतम, गुरमीत सिंह, सहित अनेको विद्वान उपथित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here