उत्तर कोरिया की सेना ने जवान को मारी गोली

0
1218

सिंगापुर: उत्तर कोरिया के एक सैनिक को उसकी अपने देश की सेना ने उस समय गोली मारकर घायल कर दिया जब वह एक विसैन्यीकृत क्षेत्र से होकर दक्षिण कोरिया जाने की कोशिश कर रहा था।

दक्षिण कोरिया के ज्वाएंट चीप्स आफ स्टाफ (जेसीएस) ने एक बयान जारी कर कहा कि उत्तर कोरिया के एक जवान को दक्षिण कोरिया में प्रवेश की कोशिश करने के दौरान सोमवार को गोली मार दी गई। घायल सैनिक को इलाज के लिए दक्षिण कोरिया के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जीसीएस ने बताया कि उत्तर कोरिया की संभावित उकसावे वाली कार्रवाई की आशंका के मद्देनजर दक्षिण कोरिया की सेना ने अपनी चौकसी बढ़ा दी है। गौरतलब है कि दक्षिण कोरिया और उत्तर कोरिया के बीच विसैन्यीकृत क्षेत्र में यही एक मात्र इलाका है जहां दोनों देशों की सेना आमने-सामने खड़ी होती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here