प्रद्युमन हत्याकांड मामले के आरोपी छात्र को फरीदाबाद बाल सुधार गृह लाया गया

0
1497

Faridabad News : बहुचर्चित प्रद्युमन हत्याकांड मामले के आरोपी को तीन दिन की रिमांड के बाद आज देर शाम 7 बजकर 25 मिनट पर फरीदाबाद की बाल सुधार गृह कारागार में लाया गया । भारी सुरक्षा के बीच पुलिस की दो गाड़ियां बाल सुधार गृह के सामने पहुंची और आरोपी छात्र को बालसुधार गृह के मुख्य गेट से अंदर ले गयी. गौरतलब है की अब यह आरोपी इसी बाल सुधार गृह में रहेगा जहाँ करीब 70 जुविनाइल आरोपी पहले से ही इस बाल सुधार गृह में मौजूद है हालांकि इस आरोपी को लाने से पहले यहाँ तैयारियां पूरी कर ली गयी थी. वहीँ आरोपी छात्र से जब पूछने की कोशिश की गयी तो पुलिस उसे बिना बात किये सीधा अंदर ले गयी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here