सामाजिक ताकतों का मिलकर सामना करने की जरूरत : लखन सिंगला

0
92
Spread the love
Spread the love

होली मिलन समारोह में पहुंचे कांग्रेसी नेता का अग्रबुंधओं ने किया जोरदार स्वागत

फरीदाबाद। फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला ने कहा है कि होली रंगों का त्यौहार होता है इसलिए इस त्यौहार को पुराने सभी वैरभाव भुलाकर भाईचारे व एकता के साथ मनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कुछ सामाजिक ताकतें धर्म व सम्प्रदाय के नाम पर देश को बांटना चाहती है, हम सभी को ऐसी ताकतों का मुंह तोड़ जवाब देना चाहिए और भाईचारे व एकता के साथ रहना चाहिए। श्री सिंगला सेक्टर-19 स्थित महाराजा अग्रसेन भवन में अग्रवाल सभा पूरन एंक्लेव तथा अग्रवाल धर्मशाला सोसायटी ओल्ड फरीदाबाद द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में बतौर मुख्यातिथि उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में पहुंचने पर प्रबंध समिति के सदस्यों ने लखन सिंगला का फूल मालाओं एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। लोगों को संबोधित करते हुए लखन सिंगला ने कहा कि देश व समाज निर्माण में अग्रवाल समाज के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता, लेकिन जो भाजपा नेता अग्रवाल समाज को लेकर तीखा-टिप्पणी कर रहे है, ऐसे लोगों को आने वाले समय में सबक सिखाया जाएगा। उन्होंने अग्र बंधुओं से एकजुटता का संदेश देते हुए कहा कि सभी मिलकर रहे ताकि सामाजिक बुराईयों का एकजुटता से सामना किया जा सके।

इस अवसर पर जयप्रकाश गुप्ता, अध्यक्ष सुभाष चंद गोयल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मवीर गुप्ता, उपाध्यक्ष प्रशांत गुप्ता, महासचिव महेश सिंघल, कोषाध्यक्ष महेश चंद गुप्ता, लक्ष्मण गोयल, सतीश सिंघल, रविन्द्र गोयल, दीपक गोयल, अनिल गुप्ता चांदीवाले, रामभरोसे गर्ग, दिनेश जिंदल, उमेश कुमार गोयल, रामकुमार गोयल, अनूप गर्ग, अविनाश गुप्ता, राम अवतार, विष्णु गोयल, विनित गर्ग, मुकेश बंसल, प्रवीण गर्ग, सुगनचंद जैन, मनोज अग्रवाल, अजय कुमार जैन सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here