हरसीरत फाउंडेशन के द्वारा बांटे गए मास्क व मौलिक अधिकारों के बारे में किया जागरूक

0
1347
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 02 Oct 2020 : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फरीदाबाद के कानूनी जागरूकता कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 2 अक्टूबर 2020 को श्री दीपक गुप्ता ज़िला एवं सत्र न्यायाधीश एंवम चेयरमैन ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण फरीदाबाद के मार्गदर्शन मे व श्री मंगलेश कुमार चौबे सीजेएम एव सचिव ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण फरीदाबाद की देखरेख मे चावला कॉलोनी बल्लबगढ़ ज़िला फरीदाबाद मे हरसीरत फाउंडेशन एनजीओ रजिस्टर्ड के सहयोग से मौलिक कर्तव्यों एंवम कोविड 19 के पर एक विशेष कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

जिसमे प्राधिकरण की तरफ से पैनल एडवोकेट निबरास अहमद व मीनाक्षी आँचल एडवोकेट ने हिस्सा लिया व विशेष अतिथि के रूप मे डॉ एम पी सिंह नोडल अधिकारी कोविड 19 फरीदाबाद उपस्थित हुए व फाउंडेशन की चेयरमैन हरमीत कौर ने अथितियों का स्वागत किया।

इस अवसर पर पैनल एडवोकेट निबरास अहमद ने उपस्थित महिलाओं व सामाजिक कार्यकर्ताओं को संविधान की धारा 51क के तहत मौलिक कर्तव्यों के बारे में बताया।

हरसीरत फाउंडेशन की अध्यक्ष हरमीत कौर ने बताया कि अब वर्तमान मे समस्त देश के नागरिको की नई जिम्मेदारी के रूप मे यह कर्तव्य निभाना है सार्वजनिक स्थानों पर ना थूके, गंदगी ना फैलाएँ व समय समय पर सरकार द्वारा देश हित मे जारी किए गए दिशानिर्देशों का पालन करें व नागरिको को राष्ट्र कल्याण के लिए प्रयत्नशील रहना चाहिए उसी से सभी लोगो के जीवन मे व देश का सर्वागीण विकास होगा।

मीनाक्षी आँचल एडवोकेट ने महिला अधिकारों के प्रति व मुफ्त कानूनी सेवा व सहायता के बारे मे जागरूक किया।

प्रोफेसर डॉ एम पी सिंह ने कोविड 19 के दौरान से बचाव के उपाय स्वच्छता अभियान सामाजिक दूरी फेस मास्क व महात्मा गांधी जी की जयंती के अवसर पर उनके द्वारा दिये गए योगदान के विषय मे प्रकाश डाला।

हरसीरत फाउंडेशन की चेयरमैन व सभी पदाधिकारियों की तरफ से व आये हुए अतिथियों के द्वारा जरूरतमंद लोगों को कपड़े से बनाये गए मास्क का वितरण किया गया।

इस मौके पर ममता राणा, सीमा कॉलरा, परमजीत कौर, सुखदीप कौर, शरणदीप कौर, वर्षा, दीपक, ज्योति, मंजू, ज्योति गौतम, जसवीर कौर, वीरेंद्र ट्रैफिक ताऊ, सरदार देवेंद्र सिंह व गुरुद्वारा कमिटी के चेयरमैन जसबीर सिंह, हरविंदर भाटी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here