अपनी जायज माँगों को लेकर लगातार प्रदर्शन रत हैं सब डिविजिन खेड़ी कलां के कर्मचारी

0
348
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 13 April 2022 : दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम की सब डिविजिन खेड़ी कलां में अपने कर्मचारियों की जायज माँगों को लेकर लगातार जारी संघर्ष में हरियाणा कर्मचारी महासंघ से जुड़ी हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्कर यूनियन के बैनरतले कर्मियों का यह धरना थमने का नाम नही ले रहा । विरोध प्रदर्शन कर रहे एचएसईबी वर्कर यूनियन के कर्मचारी नेताओं ने निगम के एसडीओ खेड़ी कलां पर आरोप लगाते हुए बताया कि कर्मचारियों की जायज माँगों के प्रति इस सरकार में बिजली निगम के अधिकारी कितने करबद्ध है । इसी का जीता जागता उदाहरण फिलहाल चल रहा यह विरोध और प्रदर्शन बताता है। अगर निगम के अधिकारी कर्मचारियों की माँगों को समय रहते पूर्ण कर लेते तो आज कर्मचारियों को इसके समाधान और पूरा करवाने के लिये यूनियन के साथ संघर्षरत नही होना पड़ता। लेकिन अधिकारी हैं कि प्राइवेट ठेकेदारों के कामों को प्रमुखता देते है और कर्मचारियों को उनकी मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखते हैं। जिसकी खिलाफत में कर्मचारियों ने विरोध का रास्ता मजबुरनवश अख्तियार किया है । संघर्ष की यह लड़ाई अभी और कितनी लंबी चलती है यह काल के गर्भ में है। आग लगा देने वाली चिलचिलाते गर्मी के इस गर्म लू के थपेड़े भरे मौसम में आमजन, उपभोक्ता तो इस विरोध के चलते परेशान हैं ही, साथ में बिजली कर्मचारी भी परेशानी में संघर्षरत हैं की । लेकिन एसडीओ खेड़ी कलां के कर्मचारी विरोधी अड़ियल रविये और नकारात्मक व्यवहार के चलते दरी बिछाने को विवश बिजली कर्मचारियों ने एकजुट होकर ऐसे अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोलकर जबरदस्त नारेबाजी की । विरोध प्रदर्शन के इस मौके पर योगेश दीक्षित, मनोज कुमार, सुच्चा सिंह, जितेंदर, इकबाल खान, लख्मी, योगेंदर रावत, राजकुमार, रविन्दर, बिजेन्दर, संजय शर्मा, कमल, प्रमोद, भागीरथ सिंह, संदीप, राकेश कुमार, बाल्मिकी, दीपक, सतीश आदि भारी संख्या में कर्मचारीयों ने मौजूद रहकर जोरदार नारेबाजी की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here