“डी.ए.वी. शताब्दी महाविद्यालय के बी.बी.ए. विभाग द्वारा “नेशनल टीचर्स डे” के उपलक्ष मे “रोशनी स्कूल” के विद्यार्थियों के लिए “लेखन सामाग्री” का वितरण

0
564
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद : आज डी.ए.वी. शताब्दी महाविद्यालय के बी.बी.ए. विभाग द्वारा “नेशनल टीचर्स डे ” के उपलक्ष मे “रोशनी स्कूल” के विद्यार्थियों के लिए “लेखन सामाग्री ” का वितरण किया गया। यह कार्यक्रम विभाग के सोशल क्लब द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य रोशनी स्कूल के विद्यार्थियो के साथ समय बिताना , उनकी खुशियों मे शामिल होना व उनमें नई ऊर्जा का संचार करना था। स्कूल के बच्चों ने टीचर्स के लिए नृत्य, गायन आदि रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। इस कार्यक्रम में कालेज की कार्यकारी प्राचार्या डाॅ सविता भगत ने कहा कि सभी शिक्षकों को अपने विद्यार्थियों को अपने बच्चों के समान समझकर उनके उज्जवल भविष्य के लिए सतत प्रयास करना चाहिए और उन्हें एक अच्छा इंसान और एक अच्छा नागरिक बनाने में अपनी कुशल भूमिका निभानी चाहिए।प्राचार्या महोदया ने सभी को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई दी। इस कार्यक्रम मे डॉ सुरभि (डीन), डॉ अकिंता मोहिंद्रा ( विभागाध्यक्षिका) एंवम बी.बी.ए विभाग के सभी प्राध्यापकगण मौजूद रहे। यह कार्यक्रम श्रीमती शिवानी हंस, श्रीमती ज्योती मल्होत्रा, श्रीमती निशा अग्निहोत्री एवम श्रीमती तनूजा गर्ग के संयोजन में सम्पन्न हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here