डीएवी कॉलेज में बी.आई.एस का प्रोग्राम

0
168
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद : डीएवी सेंटेनरी कॉलेज, फ़रीदाबाद में ब्यूरो ऑफ़ इण्डियन स्टेण्डर्ड्स (बी.आई.एस) के सहयोग से साइंस के सभी छात्रों के लिये स्टैण्डर्ड अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत नुक्कड़ नाटक से हुई जिसमें ये दिखाया गया की किसी भी वस्तु को ख़रीदने से पहले उसके ऊपर बीई.आई.एस द्वारा मान्य मार्क होना चाहिये जिससे उसकी गुणवता का अन्दाज़ा लगाया जा सके।

लोगों में जागृता बढ़ाने के लिये बी.आई.एस ने छात्रों को अपने साथ जोड़ने की मोहिम चलाई जिसके अन्तर्गत विभिन्न स्कीम्स के बारे में जानकारी दी गई।

कार्यक्रम के दोरान बी.आई.स द्वारा स्टैण्डर्ड राइटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। जीतने वाले छात्रों को को पुरुस्कार दीये गए। प्राचार्य डॉ सविता भगत ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहां की विज्ञान के छात्रों को इस प्रकार की गतिविधियों में निरंतर अपनी भागीदारी देते रहना चाहिए। कार्यक्रम में विज्ञान विभाग के लगभग सौ छात्रों ने उपस्थिति दर्ज करी।
इस कार्यक्रम का आयोजन डॉ राजकुमारी और पंकज शर्मा के संयोजन में हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here