अब अमिताभ बच्चन केबीसी होस्ट करते नहीं दिखेंगे

0
696

Mumbai/ Entertainment News :  बिग बी और केबीसी के फैन्स के लिये एक दुखद खबर है कि अब शो सोनी पर टेलीकास्ट नहीं होगा। शो बंद हो रहा है क्योंकि अमिताभ बच्चन के वोकल कॉर्ड में इनफैक्शन हो गया है।

फिल्मों में तो इस उम्र में भी अमिताभ बच्चन का चार्म बरकरार है। उसी तरह से जब वे टेलीविजन इंडस्ट्री पर केबीसी-9 के जरिये वापस आए तो दर्शकों का प्यार उनके लिये देखने लायक था। शो अपने पहले एपिसोड से ही अब तक लगातार नंबर-1 पर काबिज रहा।

बता दें केबीसी की पहले सीजन की शुरुआत सन् 2000 में हुई थी। उसके बाद से तो भारतीय टेलीविजन पर ये शो लोगों का पसंदीदा बन गया जिसका मुख्य कारण बच्चन साहब का इस शो को बड़ी ही उत्सुकता से शूट करना था।लेकिन खुशी की बात है कि पूरी तरह ठीक होने के बाद शायद वे फिर से 9 महीनों की छुट्टी के बाद इस शो के जरिये वापसी कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here