सुविधाएं नहीं तो रिलायंस को नहीं वसूलने दूंगा टोल : नीरज शर्मा

0
411

Faridabad News, 06 June 2021 : बार बार शिकायतों के बावजूद बल्लभगढ़- सोहना रोड के हालात ठीक नहीं हैं। सड़क खुदाई के बाद ठीक नहीं हो रही, न ही सड़क पर बने टोल प्लाजा पर आपातकाल में निकलने के लिए सही रास्ता है और यह तब है जब इस रोड पर टोल वसूला जाता है। पीडब्लूडी के इंजिनियर इन चीफ जी डी गोयल के समक्ष यह कहना था एन आई टी के विधायक नीरज शर्मा का। श्री शर्मा की शिकायत पर आज टोल रोड की हालत का जायज़ा लेने चंडीगढ़ से पीडब्लूडी के इंजिनियर इन चीफ जी डी गोयल फरीदाबाद पहुंचे थे। बैठक में श्री शर्मा ने रिलायंस के अधिकारियों को जमकर लताड़ा। उन्होंने कहा कि जब टोल पूरा वसूला जा रहा है तो जनता को मिलने वाली सुविधाओं में कटौती क्यों? श्री शर्मा ने कहा कि यह सड़क कॉरोना काल में बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि इस इलाके में ऑक्सीजन प्लांट हैं और यहां सड़क ठीक न होने से कभी भी सिलेंडर टैंकर में हादसा हो सकता है। उन्होंने कहा कि इस सड़क की मेन्टेनेन्स देखने के लिए जो फर्म रिलायंस और  पीडब्लूडी ने हायर कर रखी है उसे चार लाख रुपया महीने का भुगतान होता है। जबकि उसकी कोई उपयोगिता दिखाई नहीं दे रही है।

पीडब्लूडी के इंजिनियर इन चीफ जी डी गोयल ने आश्वस्त किया है कि इस टोल रोड पर जितनी भी अनियमिततायें हैं उन्हें 15 अगस्त तक दूर कर लिया जाएगा। इसपर विधायक नीरज शर्मा का कहना था कि अगर 15 अगस्त तक इस टोल रोड पर अनियमितताएं दूर नहीं हुई तो टोल नहीं वसूलने दूंगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here