दिल्ली-एनसीआर में छाया जहरीला कोहरा

0
805

New Delhi News : दिल्ली-एनसीआर में फिर से जहरीला कोहरा छा गया है। इस कोहरे से लोगों की आंखों में जलन होने लगी है। मौसम विभाग की मानें तो कोहरे की यह मार अगले दो दिन भी जारी रह सकती है। अगर यही हालात कुछ और दिन बने रहे तो स्कूलों को बंद करने की नौबत भी आ सकती है।

कोहरे के कारण आज सुबह सड़कों पर ट्रैफिक स्लो दिखा, वहीं रेल यातायात पर भी असर दिखाई दे रहा है। स्मॉग की वजह से करीब 12 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। सोमवार शाम से ही दिल्ली में स्मॉग की घटा छाई हुई थी। जिसके चलते मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि 7 नवंबर के दिन सबसे ज्यादा स्मॉग रहेगा। ज्यादा स्माॉग के कारण एयर लॉक की स्थिति पैदा हो सकती है। जो सभी के लिए खतरनाक साबित हो सकती है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने कहा कि हवा में नमी का बढ़ा हुआ स्तर स्थानीय स्रोतों से होने वाले उत्सर्जन से मिल गया है और हवा नहीं बहने के कारण इसने शहर को अपनी चपेट में ले लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here