आर.पी.हंस बने लॉयंस क्लब सूर्या के प्रधान

0
859

Faridabad News :  नीलम-बाटा रोड स्थित होटल डिलाइट में लॉयंस क्लब फरीदाबाद सूर्या के 9वें इंस्टालेशन सेरेमनी का आयोजन किया गया। जिसमें 2017-18 सेशन के लिए नई टीम की घोषणा की गई। जिसमें सीनियर लॉयन आर.पी.हंस को प्रेजिडेंट चुना गया। कार्यक्रम की शुरूआत राष्टगान से हुई ।

कार्यक्रम में मुख्यतिथि के रूप में डिस्ट्रिक गवर्नर बीएम शर्मा इंस्टालेशन ऑफिसर तेजपाल सिंह खिल्लन ने द्वीप प्रज्जवलित कर कार्य्रकम की शुरुआत की। मास्टर ऑफ सेरेमनी लॉयन आर. के. चिलाना ने आए हुए अतिथियों का स्वागत बुके द्वारा किया ।

इस अवसर पर इंस्टालेशन ऑफिसर तेजपाल सिंह खिल्लन ने चुने गए नवनियुक्त सदस्यों को शपथ दिलाई । इस अवसर पर  प्रेजिडेंट लॉयन आरपी हंस, चेयरमैन इंस्टालेशन लायंन डॉ सतीश आहूजा और सेक्रेटरी आइडी अरोड़ा ने संयुक्त रूप से कहा कहा कि आज जो जिम्मेदारी उन्हें दी गई है। उसे वे समाजसेवा के कार्यों में  निभाने की प्रयास करेंगे।

इस अवसर पर  डॉ सतीश आहूजा, आर.के. चिलाना, डॉ एके पांडें, एसएस रावत, राजेश वर्धन, अजय सोमवंशी, डॉ पीसी सेठ, निशा चांडक, पुरविंद्र अत्री सहित कई लोगों को समाजसेवा के कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here