राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर मोदी का ट्वीट, मीडिया की आजादी के लिए सरकार वचनबद्ध

0
883

New Delhi News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर कहा कि स्वतंत्र प्रेस जीवंत लोकतंत्र की आधारशिला है और हम प्रेस की आजादी तथा सभी रूपों में इसकी अभिव्यक्ति को बनाए रखने के लिए वचनबद्ध हैं। मोदी ने ट्वीट करते हुए उम्मीद जताई कि मीडिया देश के 125 करोड़ भारतीयों के कौशल, शक्ति और उनकी रचनात्मकता को अधिक से अधिक स्थान देगा। वर्तमान समय में हम सोशल मीडिया की बढ़ती लोकप्रियता को देख रहे हैं और लोगों में मोबाइल फोन के जरिए समाचारों को प्रति रूझान बढ़ा है।

मैं आश्वस्त हूं कि इस क्षेत्र में होने वाली तरक्की से मीडिया की लोगों तक पहुंच बढ़ेगी और मीडिया अधिक लोकतांत्रिक एवं सहभागी बनेगा। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग जिनकी समस्याओं को कोई नहीं उठाता था मीडिया ने उन्हें आवाज देकर सराहनीय भूमिका निभाई है। पिछले तीन वर्षों के दौरान मीडिया ने स्वच्छ भारत अभियान को और मजबूती दी है और स्वच्छता संदेश को प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाया है। राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर मीडिया के सभी मित्रों को मेरी ओर से बधाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here