नॉर्थ रीजन के जॉब जंक्शन का इश्रे ने मानव रचना में किया आयोजन

0
1132
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : मानव रचना अपने स्टूडेंट्स को पढ़ाई के बाद बेहतर नौकरी प्रदान करने में हमेशा से सक्रिय रहा है। इसी सोच के साथ समय-समय पर स्टूडेंट्स के लिए जॉब फेयर का आयोजन किया जाता है। इस बार फिर एयरकंडिश्निंग में अपना करियर बनाने वाले स्टूडेंट्स के लिए इंडियन सोसायटी ऑफ हीटिंग, रैफ्रीजरेशन व एयर कंडीशिनिंग इंजीनियर्स (इश्रे) के द्वारा मानव रचना इंटरनैशनल यूनिवर्सिटी के सहयोग से नॉर्थन रीजन के जॉब जंक्शन का आयोजन किया गया। मानव रचना इंटरनैशनल यूनिवर्सिटी के मकैनिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के सफल आयोजन के साथ नॉर्थन रीजन की यूनिवर्सिटियों से 100 से ज्यादा स्टूडेंट्स इस जंक्शन में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे। इस जंक्शन में देश की जानी मानी 20 एचवीएसी कंपनियां स्टूडेंट्स को नौकरी देने के उद्देश्य के साथ पहुंची। इसमें ब्लू स्टार, वोल्टास, किरलोस्कर व कैरियर जैसी कंपनियां शामिल रहीं। इस ड्राइव में करीब 40 स्टूडेंट्स को अलग-अलग प्लेसमैंट प्राप्त हुई। इस स्पैशलाइज्ड फील्ड में इतने स्टूडेंट्स का इंटरव्यू में बैठना व 40 को प्लेसमैंट प्राप्त करना बहुत बड़ी उपलब्धि है।

इस बारे में मानव रचना शिक्षण संस्थान (एमआरईआई) के प्रेसिडेंट डॉ. प्रशांत भल्ला ने कहा कि मानव रचना स्टूडेंट्स को उद्योग जगत की मांग के अनुसार तैयार करता है, इसके लिए उद्योग जगत के साथ संबंद्ध स्थापित करने से लेकर स्टूडेंट्स को इंटरव्यू व प्लेसमैंट दिलाने के लिए अलग सैल तक स्थापित की गई है। मानव रचना करियर डिवेलपमेंट सेंटर जहां स्टूडेंट्स के व्यक्तित्व को निखारता है, वहीं करियर रिसोर्स सेंटर कैंपस में कंपनियों को लाकर स्टूडेंट्स को प्लेस करवाने में मदद करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here