फरीदाबाद मॉडल स्कूल में लगाए गए रक्तदान शिविर में 160 यूनिट रक्त एकत्रित

0
821
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : फरीदाबाद मॉडल स्कूल सेक्टर-31 में आरसीएफ मिडटाऊन व आरसीएफ आस्था द्वारा रक्तदान शिविर लगया गया। इस शिविर का उदघाटन ए.के मलिक पूर्व कमिश्वर केबीनेट सैकेटरियेट व एच.एस मलिक चेयरमेन सीडब्लूसी ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर आरसीएफ मिडटाऊन के प्रधान अनिल बहल,क्लब सैकेटरी पंकज गर्ग,रोटेरियन जे.पी मल्होत्रा,आरसीएफ आस्था के प्रधान विकास गरोडिया व क्लब सैकेटरी दीपक प्रसाद,रेडक्रास के अधिकारी श्री कथूरिया,एम.पी सिंह,जे.पी.एस सांगवान,आर.एस दाहिया,रमेश चौधरी व एस.एस ढिल्लों मुख्य रूप से उपस्थित थे।

इस मौके पर रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करते हुए एच.एस मलिक ने कहा कि स्वेच्छा से किया गया रक्तदान एक मनुष्य का दूसरे जरूरतमंद मनुष्य को दिए जाने वाला सबसे अनमोल तोहफा है। जोकि अनमोल व अतुलनीय होता है। उन्होनें कहा कि रक्तदान से बड़ा दुनिया में कोई दान नहीं है जिसके माध्यम से कई जानें बचाई जा सकती है। उन्होनें कहा कि रक्त का इस दुनिया में कोई दूसरा विकल्प नहीं है इसलिए हमें ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करना चाहिए। इस रक्तदान शिविर में कुछ विदेशी रोटेरियन ने भी भाग लेकर रक्तदाताओं का हौंसला बढ़ाया। इस मौके पर 160 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस अवसर पर रक्तदाताओं को पौष्टिक आहार के साथ साथ प्रमाणपत्र भेंट किए गए। स्कूल के प्रधानाचार्य उमंग मलिक ने आरसीएफ मिडटाऊन व आरसीएफ आस्था का आभार प्रकट किया जिनके सहयोग से इस शिविर में रक्तदाताओं की भारी भीड़ ने पूरे जोश से रक्तदान किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here