तलवार दंपति की याचिका पर HC आज सुनाएगा फैसला

0
981

New Delhi News : नोएडा के बहुचर्चित आरुषि एवं हेमराज हत्याकांड मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट राजेश तलवार और नुपुर तलवार की अपील पर आज फैसला सुना सकता है। तलवार दंपति ने सीबीआई अदालत के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील की थी। आरुषि हत्याकांड में 26 नवंबर, 2013 को गाजियाबाद स्थित विशेष सीबीआई अदालत ने राजेश और नुपुर को उम्रकैद की सजा सुनाई थी। आरुषि तलवार दंपति की बेटी थी। फिलहाल ने दोनों गाजियाबाद की डासना जेल में सजा काट रहे हैं। न्यायमूर्ति बी.के. नारायण और न्यायमूर्ति ए.के. मिश्रा की खंडपीठ ने तलवार दंपति की अपील पर सात सितंबर को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था और फैसला सुनाने की तारीख 12 अक्तूबर तय की थी।

उल्लेखनीय है कि मई, 2008 में नोएडा के जलवायु विहार इलाके में 14 साल की आरुषि का शव उसके घर से बरामद हुआ था। पहले हत्या के शक के घोेरे में घर का नौकर हेमराज था लेकिन जब पुलिस ने छानबीन की तो दो दिन बाद तलवार दंपति के घर की छत पर उसका शव बरामद हुआ। 29 मई 2008 को उत्तर प्रदेश की तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती ने मामले की जांच सीबीआई को सौंपी। सीबीआई की जांच के दौरान तलवार दंपति पर हत्या के केस दर्ज हुआ था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here