रक्षाबंधन के बाद, भाईदूज ऐसा दूसरा त्योहार है, जो भाई बहन के अगाध प्रेम को समर्पित है: जितेन्द्र भड़ाना

0
1525

Faridabad News : हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिव दुर्गा विहार और दयालबाग की सैकडों महिलाओं ने वार्ड-21 के पार्षद जितेन्द्र भड़ाना(जिते भाई) को तिलक लगाकर भाईदूज मनाया और जिते भाई की लम्बी उम्र और तरक्की का आशिर्वाद दिया। इस मौके पर पार्षद जितेन्द्र भड़ाना ने महिलाओं को मिठाई खिलाई और वार्ड नं-21 की सुरक्षा और विकास का वायदा किया। इस अवसर पर जितेन्द्र भड़ाना ने कहा कि मेरी बहनों का आर्शीवाद मुझपर बन रहे मुझे और कुछ नहीं चाहिए। उन्होनें कहा कि रक्षाबंधन के बाद, भाईदूज ऐसा दूसरा त्योहार है, जो भाई बहन के अगाध प्रेम को समर्पित है। उन्होनें कहा कि भाई दूज का पर्व भाई-बहन के रिश्ते पर आधारित पर्व है, जिसे बड़ी श्रद्धा और परस्पर प्रेम के साथ मनाया जाता है। जितेन्द्र भड़ाना ने महिलाओं को वस्त्र देकर विदा किया और सभी बहनो को सदा सहयोग का वचन दिया। इस मौके पर राधा देवी,मोना देवी, अंजलि, यशोदा शर्मा, जसप्रीत कौर, संजू भाटिया व ऐशा बेगम सहित सैकडों महिलाएं उपस्थित थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here