सर्वजातीय परिचय सम्मेलन के पहले दिन 35 जोड़ों ने सहमति जताई

0
806

Faridabad News : महाराजा अग्रसेन विवाह समिति का 18वां सर्वजातीय परिचय सम्मेलन 7 अक्टूबर 2017 को अग्रसेन भवन सेक्टर-19 में बड़ी धूमधाम से किया गया। प्रधान ब्रह्म प्रकाश गोयल ने बताया कि पहले दिन एनसीआर से करीब 1100 युवक-युवतियों ने रजिस्ट्रेशन कराया। जिसमें डॉक्टर, इंजीनियर, टीचर, व्यापारी व नौकरी करने वाले युवक-युवतियों का परिचय कराया गया और पहले दिन 35 जोड़ों ने आपस में विवाह करने की सहमति जताई। वहीं सम्मेलन में विधवा, विकलांग, बेसहारा आदि युवक-युवतियों ने अपना परिचय देकर अपने जीवनसाथी को चुनने की गुजारिश की। मंच संचालन युगल मित्तल ने किया।

प्रधान ब्रह्मप्रकाश गोयल, कोषाध्यक्ष मनोहर लाल सिंघल, महासचिव संजीव कुशवाहा, वरिष्ठ उपप्रधान युगल मित्तल, तेजपाल गर्ग, प्रचार सचिव मनीष शर्मा, पवन गर्ग, बलराज गुप्ता, केदारनाथ अग्रवाल, विजय बंसल, बालकिशन मंगला, शिवकुमार मंगला, शिव प्रसाद मुनीम, रजत गोयल, अतुल, सचिन, गोपाल कंसल, हेतराम कर्दम, कन्हेया गर्ग, इंद्रपाल गर्ग, राकेश गर्ग, बी.एल. अग्रवाल, महेश बिछोरिया, नीरा गोयल, अर्चना आदि सभी पदाधिकारियों ने आये हुए अतिथियों का फूल-मालाओं व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत एवं धन्यवाद किया।

कार्यक्रम में परम सानिध्य बी.एम. जिंदल, समारोह अध्यक्ष संत गोपाल गुप्ता, विशिष्ट अतिथि दुलीचन्द अग्रवाल, गिरजा शंकर, कन्हेया लाल अग्रवाल आदि अतिथि मौजूद थे।

वहीं अन्य राज्यों से आए हुए युवक-युवती व उनके परिवार वालों को धर्मशाला में रूकने व उनके भोजन की संपूर्ण व्यवस्था समिति द्वारा करवाई गई। ये सर्वजातीय परिचय सम्मेलन दहेज प्रथा को खत्म करने के लिए एक सराहनीय कदम है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here