May 14, 2025

शहर में आपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही : पार्षद दीपक चौधरी

0
693
Spread the love

Faridabad News, 24 Aug 2019 : बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र में अपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही। आज फिर सुबह बल्लभगढ़ सिटी पार्क में एक नौजवान की कुछ लोगों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी। बल्लभगढ़ में पिछले लंबे समय से अपराधिक घटनाएं लगातार चल रही है। नगर निगम पार्षद दीपक चौधरी ने इस घटनाक्रम पर बोलते हुए कहा कि बल्लभगढ़ में पिछले एक दशक से लगातार अपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही है। पीछे संजय शर्मा के पुत्र विनय की हत्या, उससे पहले बाजार में शकुंतला नामक महिला की हत्या, बाजार में कई बार चोरी डकैती की घटनाएं, व्यापारियों के साथ मारपीट, सेक्टर 3 में एक लड़की का मर्डर और इस तरह की सैकड़ों घटनाएं हैं जो लगातार बल्लभगढ़ में होती जा रही हैं इसका सबसे बड़ा कारण बल्लभगढ़ की निरंकुश पुलिस की वजह से जो की दलाली मैं और वसूली में लगी हुई है। पुलिस के सभी अधिकारी मिलकर बल्लभगढ़ शहर में घर-घर तक शराब और गांजा बेचने का काम कर रहे हैं और आने वाली युवा पीढ़ी को नशे की आदत डालने का काम कर रहे हैं और यहां के युवा पीढ़ी को भविष्य को खतरे में डाल रहे हैं जिसके कारण युवा अपराध की तरफ बढ़ रहा है और अधिकांश अपराधिक घटनाएं नशे की हालत में हुई है। जब तक पुलिस का रवैया शहर की सुरक्षा को लेकर सही नहीं होगा जब तक बल्लभगढ़ के लोग सुरक्षित नहीं रह सकते और बल्लभगढ़ के विधायक मूलचंद शर्मा ने अपने कुछ नजदीकी और करीबी रिश्तेदारों को अच्छी पोस्टों पर चौकी थानों में लगाकर बल्लभगढ़ के लोगों का जीवन दाव पर लगा दिया है जिसके कारण बल्लभगढ़ की जनता अपने आप को असुरक्षित महसूस करती है और लोगों में डर और भय का माहौल है। अपराधी खुले में घूम रहे हैं रोज किसी न किसी वारदात को अंजाम दे रहे हैं। अगर जल्दी ही अधिकारियों को नहीं बदला गया इसके खिलाफ बल्लभगढ़ की जनता का आक्रोश विधायक को झेलना पड़ेगा और इनके खिलाफ जल्द ही कमिश्नर या किसी अन्य बड़े अधिकारी से मिलकर सारी स्थिति से अवगत कराया जाएगा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed