May 13, 2025

जनता को कुछ नहीं मिला बजट में : लखन सिंगला

0
Lakhan kumar singla
Spread the love
Faridabad News, 05 July 2019 : हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य लखन कुमार सिंगला ने केंद्र सरकार के बजट को केवल दिखावा करार दिया है। उन्होंने कहा कि इस बजट में जनता को कुछ नहीं दिया गया उलटा पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ाकर उनपर और दबाव डाल दिया गया है।

श्री सिंगला ने कहा कि तमाम बढ़ चढक़र दावे करने वाली केंद्र की मोदी सरकार ने चुनाव जीतने के बाद अपने पहले बजट में ही जनता को झुनझुना थमा दिया है। सरकार ने आम व्यक्ति को कुछ नहीं दिया। बजट के अनुसार अब कैश निकासी पर टीडीएस का प्रस्ताव किया गया है। सरकार ने पहले ही नोटबंदी और जीएसटी से लोगों की, बाजार की कमर तोड़ कर रख दी है। अब वह लोगों को खड़े भी नहीं रहने देना चाहते हैं। सरकार कह रही है कि वह कैश को चलने नहीं देगी। तो हमारे दैनिक काम कैसे पूरे होंगे। लखन कुमार सिंगला ने कहा कि भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने में फेल सरकार ने नई बोतल में पुरानी शराब ही पेश की है। ऊपर से सरकार अपनी कंपनियों को बेचने का ऐलान बजट में कर रही है। जिससे संशय की स्थिति बन रही है। इस सरकार में सबकुछ प्राइवेट होने जा रहा है। जब देश में कुछ भी सरकारी बचेगा नहीं तो सरकार की भी क्या जरूरत है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *