May 13, 2025

तिलपत के होनहार बेटे प्रवीण शर्मा को ब्राह्मण सभा ने किया सम्मानित

0
IMG-20190326-WA0114
Spread the love
Faridabad News, 26 March 2019 : दुबई मे आयोजित स्पेशल ओलम्पिक वल्र्ड गेम्स प्रतियोगिता में वेट लिफटिंग में पदक जीतकर फरीदाबाद व समस्त ब्राह्मण समाज का नाम विश्व के मानचित्र पर रोशन करने वाले गाँव तिलपत के होनहार बेटे प्रवीण शर्मा को पं सुरेन्द्र शर्मा बबली, राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा ने सम्मानित किया। पं. सुरेन्द्र शर्मा बबली ने कहा कि एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ। अपनी पढ़ाई के दौरान ही उन्होंने अपना वेट लिफ्टिंग का शौक पूरा किया, जिसको परवान चढऩे में देर नहीं लगी। इससे पूर्व प्रवीण ने नेशनल गेम्स में गोल्ड मेडल जीता हुआ है। दुबई में आयोजित वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में प्रवीण ने 90 प्लस किग्रा भारवर्ग में 332 कि 50 ग्राम वजन उठाकर रजत पदक प्राप्त किया। पं. सुरेन्द्र शर्मा ने कहा कि मुझे गर्व महसूस हो रहा है कि हमारे समाज के बीच से निकले बेटे ने पूरे शहर ही नहीं अपितु भातरवर्ष का नाम रोशन किया है। इस अवसर पर पं रामरतन, मास्टर जी, पं गोपाल शर्मा, पं राजेश, पं हर्ष कौशिक, पं मोहित शर्मा, पं नमन वशिष्ठ, पं राजीव पाराशर, राजू दादा, पं कैलाश दादा, पं दीपक सहित सम्मानित सरदारी उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *