May 14, 2025

लिवप्योर ने भारत में पेश की मेंटनेंस-फ्री वॉटर प्यूरिफायर्स की सबसे बड़ी रेंज

0
WhatsApp Image 2025-05-13 at 3.11.23 PM
Spread the love

30 महीने तक की सेवा सुविधा के साथ ग्राहकों को मिलेगा परेशानी से मुक्त अनुभव

एम्बेडेड सर्विस कैटेगरी में 60% बाजार हिस्सेदारी का लक्ष्य, वॉटर प्यूरिफिकेशन सेगमेंट में मजबूत बनाएगा लीडरशिप

भारत, 14 मई, 2025: उपभोक्ता हितों के लिए प्रतिबद्ध और भारत के भरोसेमंद ब्रांडों में शामिल लिवप्योर ने वॉटर प्यूरिफायर्स की मेंटनेंस-फ्री सेवा के साथ ‘भारत की सबसे बड़ी रेंज’ लॉन्च की है। इस नई पहल के साथ कंपनी ने अपने चर्चित टीवी अभियान ‘हाथी मत पालो’ को भी दोबारा शुरू किया है।

यह पहल उपभोक्ताओं की उस सबसे बड़ी चिंता को दूर करने की कोशिश है, जो हर साल वॉटर प्यूरिफायर के रख-रखाव पर औसतन 5,000 रूपए के खर्च को लेकर होती है। यह कैम्पेन आईपीएल समेत कई राष्ट्रीय और क्षेत्रीय टीवी चैनलों पर प्रसारित किया जाएगा।

इस पहल के तहत, लिवप्योर ने अपने प्रीमियम वॉटर प्यूरिफायर्स –एल्‍युरा, एल्‍युरा प्रीमिया, सेरेनो, इटर्ना और इटर्ना प्रीमिया पर 30 महीने तक इंटीग्रेटेड मेंटनेंस सर्विस देने की घोषणा की है। कंपनी का मकसद ग्राहकों को बिना किसी झंझट के शानदार और भरोसेमंद उपयोग अनुभव देना है। लिवप्योर का मानना है कि इस सेवा से प्यूरिफायर्स ज्यादा लोगों तक पहुंच सकेंगे और भारत में शुद्ध पेयजल को लेकर जागरूकता और पहुंच – दोनों बढ़ेंगी।

इस पहल से ग्राहकों को सालाना मेंटनेंस कॉन्ट्रैक्ट की जरूरत नहीं होगी और ना ही किसी अचानक आने वाले खर्च का झंझट। इससे ग्राहकों का अनुभव और भी बेहतर होगा और उन्हें लंबे समय तक बेहतर मूल्य और सुविधा मिलेगी। लिवप्योर इस सेवा को शामिल करने वाला भारत का पहला ब्रांड बन गया है, जिसने वॉटर प्यूरिफायर इंडस्ट्री में एक नई दिशा और उद्योग मानक तय किया है। कंपनी का लक्ष्य है कि वह इस एम्बेडेड सर्विस कैटेगरी में 60% बाजार हिस्सेदारी हासिल करे।

इस उपलब्धि पर लिवप्योर के मैनेजिंग डायरेक्टर राकेश कौल ने कहा, “लिवप्योर में हम हमेशा अपने ग्राहकों को बेहतर अनुभव देने के लिए प्रतिबद्ध रहे हैं। मैंटेनेन्स सेवा को शामिल करना हमारे लिए एक बड़ा बदलाव साबित होने वाला कदम है, जो उपभोक्ताओं को बेफिक्री और पूरी सुविधा का अनुभव देगा। यह सिर्फ एक फीचर नहीं, बल्कि भरोसे, विश्वसनीयता और लंबे समय तक मूल्य देने का वादा है।”

उन्होंने आगे कहा, “वॉटर प्यूरिफायर के रख-रखाव से जुड़ी आम परेशानियों को खत्म कर, हम इस क्षेत्र में एक नया मापदंड स्थापित करना चाहते हैं। यह कदम हमारे ग्राहकों को बिना किसी झंझट के स्वच्छ जल मुहैया कराने की हमारी प्रतिबद्धता को और मजबूत करता है। यह न सिर्फ उत्पाद की पेशकश है, बल्कि पूरी इंडस्ट्री के मानकों को नए सिरे से गढ़ने की दिशा में उठाया गया एक ठोस कदम है।”

यह घोषणा ऐसे समय में आई है जब उपभोक्ता अपनी रोजमर्रा की जरूरतों के लिए झंझट-मुक्त समाधानों को प्राथमिकता दे रहे हैं। लिवप्योर ने वॉटर प्यूरिफायर्स में मेंटनेंस को सहज रूप से शामिल कर इस मांग को सीधे तौर पर संबोधित किया है। इससे उपभोक्ताओं को पहले से कहीं अधिक सुविधा मिलेगी और उद्योग में एक नई दिशा और तय होगा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed