लोटस इलेक्ट्रॉनिक्स पर -- जीएसटी डाउन, खुशियाँ अप – टीवी और एसी होंगे और सस्ते
लोटस इलेक्ट्रॉनिक्स पर -- जीएसटी डाउन, खुशियाँ अप – टीवी और एसी होंगे और…
लोटस इलेक्ट्रॉनिक्स पर -- जीएसटी डाउन, खुशियाँ अप – टीवी और एसी होंगे और…
भाजपा प्रदेश प्रभारी डा. सतीश पूनिया ने फरीदाबाद पहुंचकर कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल की भाभी के निधन पर जताया दुख
डा. सतीश पूनिया ने स्वर्गीय रेनू गोयल की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी
फरीदाबाद, 29 सितंबर। भाजपा के प्रदेश प्रभारी डा. सतीश पूनिया ने हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल की भाभी स्वर्गीय श्रीमती रेनू गोयल के निधन पर दुख व्यक्त किया। डा. सतीश पूनिया ने फरीदाबाद पहुंचकर स्वर्गीय रेनू गोयल की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर अपनी संवेदनाएं प्रकट की।
डा. सतीश पूनिया ने स्वर्गीय रेनू गोयल के पुत्र अमन गोयल सहित परिजनों को ढांढस बंधाया। डा. पूनिया ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की तथा शोक संतप्त परिजनों को इस कठिन समय में धैर्य और संबल प्रदान करने की भगवान से कामना की।
इस अवसर पर एन.आई.टी से विधायक सतीश फागना, जिला अध्यक्ष फरीदाबाद पंकज पूजन रामपाल, जिला प्रभारी फरीदाबाद महानगर कमल यादव, फरीदाबाद जिला महामंत्री चौधरी प्रवीण गर्ग, फरीदाबाद महानगर जिला महामंत्री कविन्द्र चौधरी, जिला उपाध्यक्ष सीमा भारद्वाज, भारती भाकुनी, जिला सचिव मनीष छोकर, गिर्राज त्यागी, पार्षद सचिन शर्मा, कुलदीप साहनी, रिंकू सैलानी, मन कि बात जिला संयोजक अरुणिमा सिंह, मंडल अध्यक्ष शिव गुप्ता, शुभंकित गुप्ता आदि उपस्थित रहे।