माथे की झुर्रियां यूं करें कुछ ही हफ्तों में गायब

0
1008

Health News : आज कल महिलाएं इतने सारे बाजारू प्रोडक्‍ट का यूज़ कर रही हैं कि उनके चेहरे तथा माथे पर बड़ी-बड़ी झुर्रियां देखने को मिल रही हैं। अगर आपने इन पर अभी से ध्‍यान नहीं दिया तो यह कंट्रोल के बाहर हो जाएंगी। अबर आप माथे की झुर्रियों को घरेलू उपचार दृारा ठीक करना चाहती हैं, तो आप बिल्‍कुल सही जगह पर आई हैं।

आज हम आपको किचन में ही मौजूद चीजों से ही झुर्रियां मिटाने का तरीका बताएंगे-

पपीता- 1 चम्‍मच पपीले का पल्‍प ले कर उसे माथे पर रगड़ें और फिर ठंडे पानी से चेहरा धो लें।

अंडे का सफेद भाग- एक कटोरी में 1 अंडे का सफेद हिस्‍सा डाल कर उसमें 2 चम्‍मच नींबू का रस मिलासएं। फिर इसे माथे पर लगाएं और 15 मिनट के बाद चेहरा धो लें।

संतरे के छिलके का पाउडर- संतरे के छिलके का पाउडर और गुलाब जल 1-1 चम्‍मच ले कर मिक्‍स करें। फिर इसे माथे पर लगा कर 15 मिनट बाद धो लें।

पाइन एप्‍पल- पाइनएप्‍पल का जूस निकालें और उसमें रूई डुबो कर माथे पर लगाइये। 10 मिनट के बाद जब जूस सूख जाए तब पानी से साफ कर लें।

विच हेजल- विच हेजल की 3-4 बूंद में 1 टीस्‍पून ग्रीन टी मिक्‍स करें। इसे माथे पर लगाएं और 15 मिनट के बाद ठंडे पानी से धो लें।

जैतून तेल- माथे पर 1 चम्‍मच जैतून का तेल लगाएं और मसाज करें। इसे रातभर ऐसे ही छोड़ दें। सुबह इसे ठंडे पानी से धो लें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here