NSUI कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

0
1115
Spread the love
Spread the love

New Delhi News, 11 Dec 2019 : मंडी हाउस से संसद भवन घेराव में पूरे देश भर से हज़ारों NSUI कार्यकर्ता दिल्ली में जुटे हज़ारों की संख्या में इस भीड़ ने संसद में बैठी हुई गूंगी और बहरी सरकार को सड़कों पर घेरा| हमारी लड़ाई बेहतर शिक्षा, सस्ती शिक्षा और सबको शिक्षा, बेरोजगारी, आए दिन हो रहे बलात्कार की है। वही प्रदर्शन कर रहे देशभर से आए अनेक छात्र नेता को पुलिस ने लाठीचार्ज कर घायल किया जिनमे सन्नी बादल के पांव मे गहरी चोट आई।

राहुल के आह्वान पर NSUI ने इस लड़ाई को दिल्ली से अब देश के हर राज्य में हर कैंपस में लेकर जाने का प्रण किया है। नीरज कुंदन की अगुवाई मे लड़ाई जारी रहेगी!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here