कंप्यूटर का शिक्षा में बहुत योगदान है इसी को देखते हुए लक्ष्य साक्षरता मिशन एनजीओ ने लगाया निशुल्क कंप्यूटर ट्रेनिंग कैम्प

0
621
Spread the love
Spread the love

New Delhi News, 13 July 2021 : लक्ष्य साक्षरता मिशन एनजीओ के अध्यक्ष मनोज मल्होत्रा जी के नेतृत्व में एनजीओ टीम द्वारा एल ब्लॉक पटेल नगर में लगाया गया निशुल्क कंप्यूटर ट्रेनिंग कैम्प जिससे 10वीं 11वीं 12वीं वाले बच्चे लाभ उठा सकें अध्यक्ष मनोज मल्होत्रा ने कहा की कंप्यूटर शिक्षा का एक अच्छा स्त्रोत है शिक्षा के क्षेत्र में कंप्यूटर का बड़ा योगदान है आज हर स्कूल कॉलेज में कंप्यूटर लैब है कंप्यूटर के माध्यम से अध्यापकों से भी छात्रों को पढ़ने में सहायता मिलती है विद्यार्थी अपने लिए जरूरी नोट्स तैयार करने में माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के टूल्स Microsoft office word, Excel, और power point की सहायता ले सकते हैं आप कभी भी कहीं भी कंप्यूटर ट्रेनिंग का लाभ उठा सकते है सिर्फ एक बार आपको रजिस्ट्रेशन कराना है उसके बाद आपकी क्लास शुरू हो जाएगी दिल्ली प्रदेश ज्वाइंट सेक्रेट्री राम सोलंकी ने कहा की शिक्षा व्यक्ति और समाज का विकास है शिक्षा से न केवल किसी व्यक्ति अपितु पूरे समाज का विकास होता है एक शिक्षित व्यक्ति अपने आसपास रहने वाले समाज के लोगों को भी सदाचार एवं सद व्यवहार की शिक्षा देता है एक शिक्षित व्यक्ति अपने साथ-साथ समाज को भी विकास की ओर ले जाता है अतः ये कहना गलत नहीं होगा कि शिक्षा व्यक्ति और समाज का विकास है मुख्य रूप से मौजूद रहे दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज मल्होत्रा जी, दिल्ली प्रदेश ज्वाइंट सेक्रेटरी राम सोलंकी जी, सूरज ,कारण, पहलाध, ममता इत्यादि सभी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here