मेट्रो स्टेशन पर CISF अफसर को घेरा तो कर दी फायरिंग

0
1357
Spread the love
Spread the love

New Delhi News : मेट्रो पर एक मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिल्ली के आजादपुर मेट्रो स्टेशन पर सोमवार को कुछ युवकों के बीच मारपीट हो गई। जिसके बाद सीआईएसएफ अधिकारी को हवाई फायर करनी पड़ी।

बताया जाता है कि आजादपुर मेट्रो स्टेशन पर टिकट काउंटर पर दो यात्रियों के बीच कहासुनी हो गई। जिसके बाद मेट्रो स्टेशन पर खूब हंगामा हुआ। दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल एम एल मीणा ने दोनों को पकड़ा तो युवकों ने कांस्टेबल की पिटाई कर दी। इस बीच स्टेशन पर तैनात सीआईएसएफ कर्मी दोनों को नियंत्रण कक्ष में ले गये और उनसे गडबड़ी फैलाने पर जुर्माना देने को कहा।

हवा में गोली चलाकर हालात को काबू किया
इसके बाद एक पक्ष ने कॉल करके कुछ लोगों को बुला लिया। इस बीच एक बार फिर दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। युवक उग्र होने लगे तो वहां मौजूद एएसआई मोहम्मद उमर ने अपनी सर्विस पिस्टल से हवा में गोली चलाकर हालात को काबू किया।

सीआईएसएफ जवान से बदसलूकी
इस बीच मौजूद लोगों ने सीआईएसएफ जवान से भी बदसलूकी की। फिलहाल पुलिस ने बताया कि उन्होंने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here