बाजार में हल्की गिरावट, सैंसेक्स 32799 और निफ्टी 10089 पर खुला

0
866
Spread the love
Spread the love

New Delhi/ Business News : भारतीय रिजर्व बैंक (आर.बी.आई.) द्वारा होने वाली द्वैमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक के नतीजों की घोषणा से पहले आज शेयर बाजार की शुरुआत हल्की गिरावट के साथ हुई है। कारोबार की शुरुआत में आज सैंसेक्स 3.94 अंक यानि 0.01 फीसदी गिरकर 32,798.50 पर और निफ्टी 29.45 अंक यानि 0.29 फीसदी गिरकर 10,088.80 पर खुला। कमजोरी के इस माहौल में निफ्टी 10100 के नीचे फिसल गया है, जबकि सैंसेक्स 32750 के करीब नजर आ रहा है। फिलहाल सैंसेक्स 70 अंक यानि 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 32,735 और निफ्टी 30 अंक यानि 0.3 फीसदी की कमजोरी के साथ 10,088 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी दबाव दिख रहा है। बी.एस.ई. का मिडकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी गिरा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

बैंक निफ्टी भी फिसला
मेटल, बैंकिंग, ऑटो, एफएमसीजी, पीएसयू बैंक और पावर शेयरों ने बाजार पर दबाव बनाया है। बैंक निफ्टी 0.3 फीसदी गिरकर 25,041 के स्तर पर आ गया है। निफ्टी के मेटल इंडेक्स में 1.5 फीसदी की कमजोरी देखने को मिल रही है।

टॉप गेनर्स
इंफोसिस, बॉश, सन फार्मा, डॉ रेड्डीज़ लैब्स, टेक महिंद्रा, सिप्ला, टीसीएस, रिलायंस

टॉप लूजर्स
वेदांता, हिंडाल्को, टाटा स्टील, आइशर मोटर्स, यस बैंक, एसबीआई, अदानी पोर्ट, हीरो मोटोकॉर्प

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here