युवाओं के लिए दो दिवसीय औद्योगिक प्रेरक अभियान

0
540
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 26 March 2021 : एमएसएमई विकास संस्थान, नई दिल्ली ने डीएवीआईएम के आईक्यूएसी और इनक्यूबेशन सेल के सहयोग से एमबीए और एमसीए प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए 25 और 26 मार्च 2021 को दो दिवसीय औद्योगिक प्रेरक अभियान (आईएमसी-वाई) का आयोजन किया, जिसमें छात्रों को स्वरोजगार या उद्यमिता को वाहक विकल्पों में से एक के रूप में विचार करने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य प्रबंधन स्नातकों में उद्यमशीलता पैदा करना था। फरीदाबाद के डीएवी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के प्रिंसिपल डॉ संजीव शर्मा और डॉ रितु गांधी अरोड़ा वाइस प्रिंसिपल ने सभी प्रख्यात वक्ताओं का स्वागत किया और छात्रों को पारंपरिक नौकरियों के दायरे से परे देखने और नौकरी चाहने वालों के बजाय जॉब प्रोवाइडर बनने के लिए प्रेरित किया ।

दो दिवसीय कार्यक्रम के दिग्गज श्री पीयूष अग्रवाल (उप निदेशक, एमएसएमई-डीआई, नई दिल्ली), दिग्विजय अहलावत (संयुक्त निदेशक, डीआईसी), श्री धीरेंद्र कुमार (प्रबंधक, राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम, फरीदाबाद), डॉ अलबह्य मिश्रा (मुख्य प्रबंधक, लीड जिला कार्यालय, केनरा बैंक, फरीदाबाद) और श्रीमती एस सक्थी रानी (एसोसिएट निदेशक, एमएसएमई-विकास संस्थान, नई दिल्ली) और दो दिन के लिए गणमान्य लोग एस. एमएसएमई-डीआई, नई दिल्ली के निदेशक, श्री राजेश कश्यप (प्रेरक वक्ता), श्री सचिन चौधरी (उद्यमी) और श्री प्रदीप विरमानी (मालिक, दुर्गा गियर्स फरीदाबाद) थे जिन्होने एमएसएमई की विभिन्न प्रोत्साहन योजनाओं और विभिन्न योजनाओं के तहत बैंक से वित्तीय सहायता प्राप्त करने की प्रक्रिया के बारे में बताया ।

सभी वक्ताओं ने इस बात पर जोर दिया कि एक अकादमिक विषय का ज्ञान होना अब प्रबंधन स्नातक के लिए पर्याप्त नहीं है । छात्रों के पास कौशल और क्षमताएं होना जरूरी है जिससे उनकी रोजगारपरकता बढ़ेगी।

डॉ संजीव शर्मा ने डॉ, मीरा अरोड़ा, डॉ. अनामिका भार्गव, डॉ. सरिता कौशिक, डॉ. सुनीता बिश्नोई, डॉ. पूजा कौल, डॉ. अंजलि आहूजा, डॉ. जूही कोहली, डॉ. गुरजीत, सुश्री प्रीति बाली, डॉ. भावना शर्मा, डॉ. प्रियंका गौड़, सुश्री मोनिका खत्री, सुश्री पूनम सिंह, डॉ. गीतिका, डॉ. हरीश वर्मा, सुश्री रुचि धन्ना व सुश्री कामिनी लोधी के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने डॉ महेंद्र बिश्नोई ने ढांचागत और प्रशासनिक सहयोग के लिए और श्री हरीश रावत, श्री सचिन नरूला और श्री गौरव कौशल को तकनीकी सहायता के लिए और सुश्री रीमा नांगिया, डॉ जूही कोहली और सुश्री वंदना को मीडिया के समर्थन के लिए धन्यवाद दिया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here