फेंकी है आग में तूने दिया सलाई, नाक अपनी नहीं नाक मेरी है कटाई

0
1163

Faridabad News : विजय रामलीला मार्किट न० 1 में कल रात दिखाया गया सीता हरण। प्रथम दृश्य में भरत लौटे ननिहाल से और अपनी माता कैकयी पर कुपित हुए। राम को बनवास व पिता की मृत्यु से शोक ग्रस्त हो माता को धुतकरा। इसके बाद दिखाया गया भरत राम मिलन। चित्रकूट जाकर भरत ने की राम से वापिस चलने की प्राथर्ना पर धर्म का वास्ता और पिता के वचनों का वास्ता देकर राम ने वापिस लौट दिया। राम के खड़ाऊ सर पर धर कर भरत लौटे अयोध्या। अगले दृश्य में शरूपनखा पुहंची पंचवटी और लक्ष्मण द्वारा उड़ाई गयी नाक। अंतिम दृश्य में हुआ रावण द्वारा सीता हरण। कमेटी द्वारा पंचवटी का दृश्य अत्यंत मनोरम बनाया गया। इसके अलावा कल के कार्यक्रम में पुष्पक विमान दिखाया गया जिसमें उड़ा कर रावण सीता को लेगया लंका।

आज इस मंच पर दिखाया जाएगा राम और हनुमान का सुंदर मिलन।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here