तानसेन संगीत महाविद्यालय ने किया सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

0
1005
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : सैक्टर-46 स्थित तानसेन संगीत महाविद्यालय द्वारा नगर निगम सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम कि षुरूआत दीप प्रज्जलन एवं संस्कृति वन्दना से कि गई। इस कार्यक्रम मे शायद के लगभग 300 से अधिक बच्चो ने गायन कत्थक, भरतनाटयम, गिटार, तबला पर अपनी मनमोहक प्रस्तुतिया दी। विख्यात गायक सार्थी चटर्जी एवं तबला वादक प. देवाशीश अधिकारी इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे मौजूद थे। उन्होने छात्रो द्वारा दी गई प्रस्तुतियो कि सराहना कि उन्हे संगीत के क्षेत्र मे आगे बढने के लिय प्रेरित किया दर्षको ने सभी प्रस्तुतियो का जमकर लुप्त उठाया और तालिया बजाकर बच्चो का हौसला अफजाई किया। तानसेन संगीत महाविद्यालय के निर्देषक श्री रवि वर्मा ने बताया इस कार्यक्रम का मुख्य उदेष्य बच्चो मे भारतीय षास्त्रीय संगीत के प्रति रूचि जगाने एवं अपने भारतीय संगीत का प्रचार प्रसार करना है। रवि वर्मा ने बताया सभी दर्षको एवं अभिभावको का धन्यवाद किया और विश्वास दिलाया कि संगीत के क्षेत्र मे तानसेन संगीत महाविद्यालय का योगदान बरकरार रहेगा और आने वाले दिनो मे और भी अच्छे अच्छे कार्यक्रम ने संगीत महाविद्यालय का योगदान बरकरार रहेगा और आने वाले दिनो मे और भी अच्छे अच्छे कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here